Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सीसामऊ की सपा मुस्लिम प्रत्याशी नसीम सोलंकी के जलाभिषेक पर बवाल, फतवा शुद्धिकरण

सीसामऊ की सपा मुस्लिम प्रत्याशी नसीम सोलंकी के जलाभिषेक पर बवाल, फतवा शुद्धिकरण

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2024 में कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी मुश्किल में फंस गई हैं। नसीम सोलंकी के मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने का वीडियो वायरल होने के बाद मौलाना उनसे नाराज हो गए हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी […]

Naseem Solanki
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2024 13:30:30 IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2024 में कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी मुश्किल में फंस गई हैं। नसीम सोलंकी के मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने का वीडियो वायरल होने के बाद मौलाना उनसे नाराज हो गए हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शुक्रवार को नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी किया है, जिसमें उन्होंने नसीम सोलंकी को अपने ‘गुनाह’ से तौबा करने और दोबारा कलमा पढ़ने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि नसीम सोलंकी ने शरीयत के खिलाफ काम किया है।

दिवाली पर नसीम ने की थी पूजा

विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान दिवाली की रात नसीम सोलंकी अपने पति  इरफान सोलंकी वनखंडेश्वर शिव मंदिर पहुंची थीं। वहां उन्होंने पूजा-अर्चना करने के बाद शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए दीया भी जलाया और जीत के लिए प्रार्थना की। हालांकि इसके बाद वह गुरुद्वारे में मत्था टेकने भी गईं थी, लेकिन उनका मंदिर जाना विवाद का विषय बन गया है।

मौलाना ने फतवा जारी किया

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने नसीम के इस कदम को शरीयत के खिलाफ बताया है। नसीम के खिलाफ फतवा जारी करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस्लाम में मूर्ति पूजा हराम है। इसलिए नसीम सोलंकी का यह कदम शरीयत के खिलाफ है और गुनाह है। उन्हें आगे से इस बात का ध्यान रखना चाहिए। महिला को अपने गुनाह से तौबा करनी चाहिए और कलमा पढ़ना चाहिए।’

ये भी पढ़ेंः- ISCON पर कार्रवाई से भड़के हिंदुओं ने तो गदर काट दिया, हसीना की तरह फरार होने की तैयारी में यूनुस!

जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया, खानयार और बडगाम में मुठभेड़ जारी