Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Swara Bhaskar Wedding: अभिनेत्री की शादी पर भड़कीं साध्वी प्राची, कहा- ‘श्रद्धा की तरह स्वरा के साथ भी…’

Swara Bhaskar Wedding: अभिनेत्री की शादी पर भड़कीं साध्वी प्राची, कहा- ‘श्रद्धा की तरह स्वरा के साथ भी…’

नई दिल्ली। अभिनेत्री स्वरा भास्कर की शादी इस समय में लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी कर ली है। इस शादी को लेकर समाज का एक तबका अभिनेत्री स्वरा भास्कर का विरोध कर रहा है। अब इस शादी की आलोचना विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी […]

अभिनेत्री की शादी पर भड़कीं साध्वी प्राची
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2023 11:43:54 IST

नई दिल्ली। अभिनेत्री स्वरा भास्कर की शादी इस समय में लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी कर ली है। इस शादी को लेकर समाज का एक तबका अभिनेत्री स्वरा भास्कर का विरोध कर रहा है। अब इस शादी की आलोचना विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची भी कर रही हैं।

साध्वी प्राची ने कही ये बात

बता दें कि अभनेत्री स्वरा भास्कर की शादी को लेकर साध्वी प्राची ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि, ” अभिनेत्री हमेशा हिंदू धर्म के खिलाफ रही हैं। इसलिए ये कोई आश्चर्य की बात नहीं है, स्वरा भास्कर ने अपने धर्म से बाहर शादी की है। इस दौरान साध्वी प्राची ने श्रद्धा वॉकर हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि, अगर स्वरा सावधान नहीं रही तो उसके साथ भी श्रद्धा जैसी घटना हो सकती है। “

महंत राजू दास ने दिया ये बयान

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने अभिनेत्री की शादी के बारे में आगे बोला कि, “स्वरा भास्कर ने उस कौम में शादी की, जो कि अपनी बहनों से ही शादी कर लेते हैं। फिर उसके बाद महिलाओं को तलाक, तलाक, तलाक कहकर कई मर्दों के साथ रात बिताने पर मजबूर करते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि “अभिनेत्री 10 दिन पहले ही ट्वीट करके जिस लड़के को कहती हैं कि भाई किसी अच्छी लड़की से शादी कर लो। दस दिन बाद वो उसी लड़के से शादी कर लेती हैं।”

ये है श्रद्धा मर्डर केस का पूरा मामला

गौरतलब है कि श्रद्धा वॉकर की उसके लिव-इन-पार्टनर आफताब पूनावाला ने निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़ें करके फ्रीज में रखा और लंबे समय तक उसको जंगल में फेंकता रहा।

16 फरवरी को शादी की घोषणा

बॉलीवुड अभिनेत्री ने 16 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समाजवादी नेता फहद अहमद से शादी करने की घोषणा की थी। कई तरह के आलोचनाओं का सामना करते हुए स्वरा भास्कर ने ये फैसला लिया था, बता दें की अभिनेत्री की उम्र फहद से ज्यादा है।

Swara Bhaskar Wedding: महंत राजू दास के बिगड़े बोल, कहा – ‘स्वरा भास्कर को हलाला के लिए तैयार रहना चाहिए’