Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Saiee Manjrekar Profile: सलमान की फिल्म दबंग 3 से डेब्यू कर रही हैं महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर, जानिए उनके जीवन की खास बातें.

Saiee Manjrekar Profile: सलमान की फिल्म दबंग 3 से डेब्यू कर रही हैं महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर, जानिए उनके जीवन की खास बातें.

Saiee Manjrekar Profile: वीडियो को IIFA अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रहा है. सभी स्टार प्रोग्राम शुरू होने से पहले आइफा के ग्रीन कार्पेट पर पोज देते दिखे. इस दौरान सलमान खान सई मांजेरकर साथ ग्रीन कार्पेट पर खड़े होकर पोज देते दिखे. सई मांजेरकर वहीं लड़की हैं, जिन्हें सलमान खान अपनी फिल्म दबंग 3 से लॉन्च कर रहे हैं. हालांकि खबर यह भी है कि फिल्म में उनका रोल ज्यादा लंबा नहीं होने वाला है.

Know Saiee Manjrekar Profile ,age, Bio, Wiki, Photos and videos
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2019 05:23:21 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मुंबई में बीती रात बुधवार को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी यानि IIFA 2019 में सितारों का जमावड़ा देखने को मिला है. आइफा के ग्रीन कार्पेट पर सभी स्टार्स पोज देते नजर आए. इवेंट में सभी की निगाहें उस वक्त थम गईं जब सलमान खान आइफा के ग्रीन कार्पेट पर सई माजरेकर संग पोज देते दिखे हैं. दरअसल, सलमान खान जल्द ही सई मांजेरकर को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. सई मांजरेकर सलमान खान की फिल्म दबंग 3 से डेब्यू करने दा रही हैं. बता दें कि सई मांजरेकर अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर की छोटी बेटी हैं.

सई मांजेरकर को एक्टिंग का तोहफा अपने परिवार से ही मिला है, सई बॉलीवुड अभिनेता और फिल्ममेकर महेश मांजरेकर की बेटी है. सई मांजेकर की मम्मी मेधा मांजरेकर भी एक अभिनेत्री ही हैं. सई मांजरेक तीन भाई बहन हैं. सई की बड़ी बहन अश्वामी मांजरेकर खुद एक एक्ट्रेस हैं और भाई सत्या मांजरेकर भी इसी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. अपनी फैमिली की तरह सई भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहती हैं.

https://www.instagram.com/p/B2kCXd4ltD9/

 

फिल्म में सई मांजरेकर सलमान खान के संग अपोजिट लीड रोल में नजर आएंगी. हालांकि खबर यह है कि फिल्म में सलमान खान अपने जवानी के दिनों में सई से इश्क फरमाते दिखेंगे. दबंग 3 में सई के बाद एंट्री होगी सोनाक्षी सिन्हा की. हाल ही में सलमान खान ने सई मांजरेकर के लॉन्च को लेकर बड़ा खुलासा किया था. इसके बाद आइफा 2019 में सलमान खान ने प्रेस के सामने फिर सई मांजरेकर के बॉलीवुड डेब्यू की बात की है.

IIFA Award Full Winners List: आलिया भट्ट की फिल्म राजी की झोली में 2 अवार्ड, अंधाधुन को बेस्ट स्टोरी, अरिजीत सिंह तो बेस्ट सिंगर का IIFA अवार्ड

IIFA 2019 Salman Khan Saiee Manjrekar Photo Video: आइफा 2019 के ग्रीन कार्पेट पर सलमान खान संग पोज देती दिखीं सई मांजेरकर

 

Tags