Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस पर कसा तंज , कहा राजनीति के कच्चे नींबू ….

संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस पर कसा तंज , कहा राजनीति के कच्चे नींबू ….

संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस पर कसा तंज , कहा राजनीति के कच्चे नींबू .... Sanjay Raut took a jibe at Devendra Fadnavis, called him the raw lemon of politics....

Sanjay Raut
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2024 14:24:58 IST

Maharashtra News: शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि फडणवीस राजनीति के कच्चे नींबू हैं. इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के मणिपुर वाले बयान पर तीखा हमला बोला. संजय राउत ने कहा कि राज ठाकरे ने राजनीति में नई शुरुआत की है. वह हर साल नए सिरे से राजनीति की शुरूआत करते हैं उनकी राजनीति मैच फिक्सिंग पर थी.

संजय राउत ने क्या कहा

संजय राउत ने कहा मैं उन्हें कभी गंभीरता से नहीं लेता. उन्हें जेल में एक अपराधी की मदद लेनी पड़ रही है.इससे पता चलता है कि देवेंद्र फडणवीस कितने चक्र में फंसे हुए हैं.

3 दिनों के दिल्ली दौरे पर उद्धव ठाकरे

संजय राउत ने बताया कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे 3 दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर रहेंगे. इस दौरे पर उनके साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे भी रहेंगे. इस दौरे के दौरान वह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने वाले है.

उद्धव ठाकरे, टीएमसी और आम आदमी पार्टी के नेताओं से भी मिलने वाले हैं. उनके इस दौरे के दौरान कई चर्चाएं और बैठकें होंगी. यह उद्धव ठाकरे की संवाद यात्रा है. इस दौरान वह कई सांसदों से भी मुलाकात करेंगे.लोकसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे का यह पहला दिल्ली दौरा है. इस दौरे के दौरान वह एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ेः-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नाना पटोले का बड़ा बयान, कहा-कांग्रेस का मकसद सत्ता पर बैठी पार्टी…