Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • संजय राउत का बड़ा दावा, बोले – 4 जून को बीजेपी की सरकार जा रही है लेकिन फिर भी…

संजय राउत का बड़ा दावा, बोले – 4 जून को बीजेपी की सरकार जा रही है लेकिन फिर भी…

मुंबई: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल मामले में उनके पीए बिभव कुमार के अरेस्ट के खिलाफ रविवार को बीजेपी मुख्यालय की तरफ जाने की घोषणा की थी, लेकिन पुलिस ने वहां पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ताओं को रोक दिया। लेकिन इससे पहले अरविंद केजरीवाल के इस मार्च का महाराष्ट्र की पार्टी शिवसेना-यूबीटी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 19, 2024 14:02:18 IST

मुंबई: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल मामले में उनके पीए बिभव कुमार के अरेस्ट के खिलाफ रविवार को बीजेपी मुख्यालय की तरफ जाने की घोषणा की थी, लेकिन पुलिस ने वहां पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ताओं को रोक दिया। लेकिन इससे पहले अरविंद केजरीवाल के इस मार्च का महाराष्ट्र की पार्टी शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि 4 जून को भाजपा की सरकार जाने वाली है, फिर भी विपक्ष को सरकार अपनी ताकत लगाकर डराया और धमकाने का काम कर रही है।

संजय राउत ने साधा बीजेपी पर निशाना

संजय राउत ने मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल के मार्च का स्वागत करता हूं। बीजेपी की सरकार 4 जून को बदलने जा रही है। फिर भी विपक्ष को इस तरह से डराया और धमकाया जा रहा है। यह केवल दिल्ली का मामला नहीं है बल्कि मुंबई में भी इस तरीके से विपक्षी नेताओं को धमकाया जा रहा है। चोरी का माल बचाने के लिए गृह मंत्री को खुद आना पड़ता है। यह दिल्ली में भी और दूसरे राज्यों में भी होता है। अगर उन्होंने मार्च करने का ऐलान किया है तो उन्हें ऐसा करने देना चाहिए।

गौरतलब हैं कि इससे पहले वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन पर संजय राउत ने तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि यह प्रधानमंत्री का आखिरी नामांकन है और जब किसी बड़े नेता की विदाई होती है, तो इसी तरह बड़ी तादाद में लोग शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि हम लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि यह पीएम नरेंद्र मोदी का अंतिम चुनाव है।

यह भी पढ़े-

पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार