Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सरपंच ने महिला के साथ की बदतमीजी, कपड़े भी फाड़ डाले, इज्जत तार-तार

सरपंच ने महिला के साथ की बदतमीजी, कपड़े भी फाड़ डाले, इज्जत तार-तार

राजस्थान: राजस्थान के शाहपुरा जिले के काछोला में महिलाओं ने एक पूर्व सरपंच की जमकर पिटाई कर दी. महिलाओं से बचने के लिए जब नेता जी एक दुकान में घुस गए तो महिलाएं वहां भी पहुंच गईं और उन्हें पीटती रहीं। इस दौरान भीड़ इस घटना की गवाह बनी रही. जिस पूर्व सरपंच को महिलाओं […]

Sarpanch misbehaved with the woman, tore her clothes and destroyed her honour
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2024 09:26:34 IST

राजस्थान: राजस्थान के शाहपुरा जिले के काछोला में महिलाओं ने एक पूर्व सरपंच की जमकर पिटाई कर दी. महिलाओं से बचने के लिए जब नेता जी एक दुकान में घुस गए तो महिलाएं वहां भी पहुंच गईं और उन्हें पीटती रहीं। इस दौरान भीड़ इस घटना की गवाह बनी रही. जिस पूर्व सरपंच को महिलाओं ने पीटा, उस पर एक बुजुर्ग से कुकर्म समेत कई मामले दर्ज हैं.

 

स्टैंड पर हुई

 

जानकारी के मुताबिक यह घटना काछोला के बस स्टैंड पर हुई. वहीं इस घटना को सैकड़ों लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे. यहां कुछ महिलाओं ने पूर्व सरपंच प्रहलाद नट की करीब आधे घंटे तक पिटाई की. मारपीट के दौरान पूर्व सरपंच प्रह्लाद नट के कपड़े फट गये. पूर्व सरपंच महिलाओं से बचकर एक दुकान में घुस गया। महिलाओं ने भी दुकान के अंदर घुसकर उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

 

थाने ले जाया गया

 

घटना की सूचना मिलने पर काछोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. इसके बाद पूर्व सरपंच को पुलिस सुरक्षा में थाने ले जाया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस के मुताबिक काछोला के पूर्व सरपंच प्रह्लाद नट के खिलाफ बुजुर्ग से दुष्कर्म और सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं. वहीं, पंचायत राज विभाग में हुई अनियमितताओं की जांच भी चल रही है. काछोला थाने के सहायक उपनिरीक्षक इंद्राज मीना ने बताया कि पूर्व सरपंच की पिटाई का कारण अभी पता नहीं चला है.

 

ये भी पढ़ें: अखिलेश बोलते है बड़ी बोली, उन्हीं के नेता ने किया था रेप, अब क्या देगें जनता को जवाब?