Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Fake Medicine Case: सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर लगाए आरोप, किया स्वास्थ्य सचिव, डीजीएचएस को हटाने की मांग

Delhi Fake Medicine Case: सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर लगाए आरोप, किया स्वास्थ्य सचिव, डीजीएचएस को हटाने की मांग

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में खराब दवाओं की आपूर्ति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और केंद्र से राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य सचिव को तत्काल निलंबित करने की सिफारिश की है। दिल्ली सरकार में मंत्री भारद्वाज ने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के पूर्व महानिदेशक के खिलाफ […]

AAP Spoksperson Saurabh Bhardwaj
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2023 09:41:18 IST

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में खराब दवाओं की आपूर्ति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और केंद्र से राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य सचिव को तत्काल निलंबित करने की सिफारिश की है। दिल्ली सरकार में मंत्री भारद्वाज ने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के पूर्व महानिदेशक के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उपराज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

स्वास्थ्य सचिव पर आरोप

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मार्च 2023 में पदभार संभालने के बाद उन्होंने दवाओं, उपकरणों और उपभोग्य सामग्रियों के ऑडिट का निर्देश दिया था, लेकिन स्वास्थ्य सचिव को बार-बार याद दिलाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। मंत्री सौरभ ने दावा किया कि स्वास्थ्य सचिव ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया तथा दवाओं की खरीद से संबंधित कोई ऑडिट नहीं कराया।

क्या बोले सौरभ?

मंत्री सौरभ ने सीबीआई जांच से पहले भी की थी शिकायत उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को ‘इन दोषी अधिकारियों’ के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। मंत्री ने कहा कि अक्टूबर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जरिए उपराज्यपाल को भेजे गए एक पत्र में उन्होंने स्वास्थ्य सचिव तथा डीजीएचएस के तत्कालीन महानिदेशक के बारे में शिकायत की थी।