Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • School Closed in Patna: भीषण गर्मी की वजह से पटना में 28 जून तक स्कूल बंद

School Closed in Patna: भीषण गर्मी की वजह से पटना में 28 जून तक स्कूल बंद

पटना: इस समय बिहार में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है जहां बीते दिन कई लोगों ने लू की चपेट में आने से जान गवाई. इसी उमस भरी गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जहां पटना जिले के सभी स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है जिस […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2023 10:06:07 IST

पटना: इस समय बिहार में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है जहां बीते दिन कई लोगों ने लू की चपेट में आने से जान गवाई. इसी उमस भरी गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जहां पटना जिले के सभी स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है जिस वजह से अब पटना में 28 जून तक स्कूल बंद रहेंगे.

सरकारी और गैर सरकारी दोनों स्कूल बंद

दरअसल रविवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिले में सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं. इसमें सरकारी और गैर सरकारी दोनों स्कूलों को शामिल किया गया है जिन्हें अब 28 जून तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. आदेश के अनुसार 28 जून तक कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. गौरतलब है कि जिले में भीषण गर्मी और लू के कहर के बीच 19 जून से 24 जून तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए थे.

मानसून को लेकर IMD का अलर्ट

बिहार की राजधानी पटना में प्राइमरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को अब भीषण गर्मी की वजह से बंद कर दिया गया है. 28 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे इसके बाद 29 जून को बकरीद की सरकारी छुट्टी के एक दिन बाद बच्चे स्कूल जा सकते हैं. बता दें, इस समय बिहार की राजधानी का अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार चला गया है. वहीं राज्य के कई अन्य जिलों में भी लोग हीटवेव की मार झेल रहे हैं. राज्य में मानसून आगमन को लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है. IMD के अनुसार राज्य में मानसून आ चुका है लेकिन बारिश का इंतज़ार किया जा रहा है.

IMD के अनुसार महाराष्ट्र, पूरे कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों और हरियाणा के कुछ इलाकों में मानसून आ चुका है. देश के ज़्यादातर राज्यों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है. इस बीच ख़ास बात ये है कि दिल्ली और मुंबई में मानसून एक ही समय पर पहुंचने का अनुमान जताया गया है. आमतौर पर मानसून केरल में 1 जून तक प्रवेश करता है और मुंबई में 11 जून तक. इसके बाद 27 जून तक मानसून का दिल्ली आगमन होता है. लेकिन दिल्ली में इस साल मानसून ने पांच दिन पहले ही दस्तक दे दी है. दूसरी ओर मुंबई में इस साल देर से बारिश हुई है.