उत्तर प्रदेश, School Closed In UP कोरोना की मार ने पिछले 1 साल से शैक्षणिक संस्थानों की कमर तोड़ रखी है. ये वो दौर है जब स्कूलों और कॉलेजों को खुद सरकारें बंद कर रहीं हैं. इसी क्रम में उत्तरप्रदेश में कोरोना के मद्देनजर सभी शैक्षणिक संस्थानों को 30 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.
अब यूपी के सभी शैक्षणिक संस्थान जैसे स्कूल कॉलेज 30 जनवरी तक बंद रखे जाएंगे. बता दें इससे पहले ये सीमा 23 जनवरी तक थी जिसे अब बढ़ा कर 30 जनवरी तक कर दिया गया है. संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये फैसला प्रदेश सरकार की ओर से लिया गया है.
बता दें, देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू हो चुकी है. देशभर में 24 घंटों में कोरोना के 3,37,704 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 488 मौतें हुई हैं. केसेज़ की बात करें तो दक्षिणी राज्यों में कोरोना के सबसे ज़्यादा केसेज़ देखने को मिल रहे हैं. इसको लेकर अब उत्तर भारत भी सचेत है.
वहीं पिछले दिनों ये अंदेशा लगाया गया था कि कोरोना का पीक आना अभी बाकी है, ऐसे में सावधानी और सतर्कता बरतने से ही कोरोना की इस लहर को रोका जा सकता है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर