Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Rains: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

UP Rains: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

लखनऊ. UP rains: यूपी के कई हिस्‍सों में इस समय बारिश हो रही है, और आने वाले दिनों में ये बारिश लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा सकती है. इटावा जिले में भारी बरसात को देखते हुए जिला प्रशासन ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 08 अक्टूबर को बंद करने के सख्त निर्देश दे […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 7, 2022 22:02:06 IST

लखनऊ. UP rains: यूपी के कई हिस्‍सों में इस समय बारिश हो रही है, और आने वाले दिनों में ये बारिश लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा सकती है. इटावा जिले में भारी बरसात को देखते हुए जिला प्रशासन ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 08 अक्टूबर को बंद करने के सख्त निर्देश दे दिए हैं, इस संबंध में जिलाधिकारी अवनीश राय ने आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक, कक्षा 1 से लेकर के 12 तक के सभी स्कूल भारी बरसात के कारण कल बंद रहेंगे.

बारिश से हाल बेहाल

यूपी के कई जिलों में दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, इस संबंध में मौसम विभाग का कहना है कि आगे भी इन जिलों में बारिश जारी रहेगी. 08 अक्टूबर तक तराई क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है, मौसम विभाग के मुताबिक, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, बस्ती, महाराजगंज, बाराबंकी में भी तेज़ बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सात से 11 अक्टूबर, पूर्वी राजस्थान में 7-9 अक्टूबर, हरियाणा में आठ से नौ अक्टूबरऔर पश्चिमी मध्य प्रदेश में 7 से 10 अक्टूबर के बीच भारी बारिश की आशंका है. इसके अलावा, पूर्वी मध्य प्रदेश में 7 से 11 अक्टूबर के बीच मूसलाधार बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तराखंड की बात करें तो यहाँ तो पहले ही बारिश जारी है, और उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 7 से 9 अक्टूबर के बीच बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है.. इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में सात अक्टूबर को बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है, इसके साथ ही यहाँ आसमान में बादल भी छाए रहेंगे.

 

Vladimir Putin: व्लादिमीर पुतिन का 70वां जन्मदिन आज, जानिए KGB जासूस कैसे बना रूस का सबसे सफल राजनेता

Covid-19: देश में कोरोना के मामले घटकर हुए 30,362, 1997 नए केस आए सामने