Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अग्निपथ योजना : डिप्टी सीएम रेणु देवी समेत 10 भाजपाई नेताओं की बढ़ी सुरक्षा

अग्निपथ योजना : डिप्टी सीएम रेणु देवी समेत 10 भाजपाई नेताओं की बढ़ी सुरक्षा

पटना, उत्तर प्रदेश और बिहार में ‘अग्निपथ’ को लेकर पिछले चार दिनों से उपद्रव जारी है. जहां बिहार में बीजेपी नेताओं को भी निशाना बनाया जा रहा है. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल और उप मुख्यमंत्री रेणु देवी समेत चार विधायकों के आवास को प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया था. इसी कड़ी में अब भाजपा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2022 19:36:47 IST

पटना, उत्तर प्रदेश और बिहार में ‘अग्निपथ’ को लेकर पिछले चार दिनों से उपद्रव जारी है. जहां बिहार में बीजेपी नेताओं को भी निशाना बनाया जा रहा है. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल और उप मुख्यमंत्री रेणु देवी समेत चार विधायकों के आवास को प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया था. इसी कड़ी में अब भाजपा के कुल 10 नेताओं को सरकार ने Y प्लस सिक्योरिटी देने का फैसला किया है. बता दें, यह सुरक्षा शनिवार को केंद्रीय बलों के जिम्मे दी गई है. इससे ये बात तो साफ़ होती है कि भाजपा नेता अब खुलकर कह रहे हैं कि नीतीश की पुलिस पर उन्हें भरोसा नहीं है. बता दें, बीते 4 दिनों से प्रदेश भर में कई शहरों में उग्र प्रदर्शन इस जारी है.

इन नेताओं को मिली सुरक्षा

बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बीजेपी के आक्रामक विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, दरभंगा से विधायक संजय सरावगी, दीघा से विधायक संजीव चौरसिया की सुरक्षा में आज से 12 CRPF जवान को लगाया गया है. इतना ही नहीं बिहार की उप प्रधानमंत्री रेणु देवी की सुरक्षा में भी सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने इस संबंध में बताया कि हमें सीआरपीएफ की सुरक्षा दी गई है. जहां कुल 12 जवान उनकी सुरक्षा में तैनात किये गये हैं.

उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के घर पर हुआ हमला

बता दें कि इससे पहले कल बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का बेतिया स्थित आवास पर अग्निपथ का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हमला किया।। बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री के आवास पर खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई और आवास को भारी नुकसान पहुंचाया गया। इसके अलावा बेतिया में बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। जानकारी के मुताबिक इस हमले में कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें