Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Uttar Pradesh: बीजेपी के वरिष्ठ नेता ह्रदय नाथ सिंह का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख

Uttar Pradesh: बीजेपी के वरिष्ठ नेता ह्रदय नाथ सिंह का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ह्रदय नाथ सिंह का निधन हो गया है. ह्रदय नाथ का डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने मंगलवार सुबह अपनी अंतिम सांस ली. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ह्रदय नाथ सिंह के निधन पर दुख जताया है. डिप्टी CM ब्रजेश […]

(ह्रदय नाथ सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम योगी)
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2024 14:36:25 IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ह्रदय नाथ सिंह का निधन हो गया है. ह्रदय नाथ का डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने मंगलवार सुबह अपनी अंतिम सांस ली. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ह्रदय नाथ सिंह के निधन पर दुख जताया है.

डिप्टी CM ब्रजेश ने दी जानकारी

बता दें कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ह्रदय नाथ सिंह के निधन की जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय संघटक श्री हृदय नाथ सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को संबल प्रदान करें.

बीजेपी कार्यालय में रखा गया शव

ह्रदय नाथ सिंह के शव को अंतिम दर्शन के लिए लखनऊ स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में रखा गया है. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं का अंतिम दर्शन के लिए प्रदेश कार्यालय आना जारी है.

यह भी पढ़ें-

‘मेरी इच्छा थी कि मैं इस कलंक को….’, सीएम योगी का बड़ा बयान