Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • आम आदमी पार्टी से वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष आजाद, इस्तीफा देकर बोले- ये मेरा निजी मामला

आम आदमी पार्टी से वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष आजाद, इस्तीफा देकर बोले- ये मेरा निजी मामला

सीनियर पत्रकार आशुतोष ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि मैं निजी कारणों से इस्तीफा दे रहा हूं. आशुतोष ने कहा मीडिया मेरी प्राइवेसी का सम्मान करे. मैं इस मामले पर किसी तरह की कोई बाइट नहीं दूंगा.

ashutosh resigns from AAP
inkhbar News
  • Last Updated: August 15, 2018 11:28:41 IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता और सीनियर जर्नलिस्ट आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आशुतोष ने मसले पर कहा कि मैं निजी वजहों से रिजाइन कर रहा हूं. इस्तीफा देने के बाद आशुतोष ने कहा कि हर यात्रा का एक अंत होता है. आप के साथ मेरा जुड़ाव बहुत अच्छा और क्रांतिकारी थीत जिसका आज अंत हुआ. मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और पीएसी से इसे मंजूर करने को कहा है. ये पूरी तरह से निजी कारणों से है. साथ ही आशुतोष ने कहा मीडिया मेरी प्राइवेसी का सम्मान करे. मैं इस मामले पर किसी तरह की कोई बाइट नहीं दूंगा.

बता दें कि आशुतोष चार साल पहले पत्रकारिता छोड़ आम आदमी पार्टी से जुड़़े थे. उन्होंने चांदनी चौक से आप की टिकट पर चुनाव भी लड़ा था हालांकि इसमें उनकी हार हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल आप की ओर से राज्यसभा में ना भेजे जाने से आशुतोष नाराज चल रहे थे जिस कारण आशुतोष ने इस्तीफा दिया. हालांकि आशुतोष ने इस मामले पर कुछ बोलने से मना कर दिया है.

उनका कहना है कि ये मेरा निजी मामला है  इसलिए मैं चाहता हूं कि मीडिया मेरी प्राइवेसी का सम्मान करे, मैं इस मामले पर कोई सफाई नहीं दूंगा. आशुतोष के दिल्ली के सीएम और आदमी पार्टी के संयोजक से करीबी रिश्ते माने जाते हैं. गौरतलब है कि आप ने पार्टी से संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को राज्यसभा में भेजा था. 

यह भी पढ़ें- पूर्व पत्रकार आशुतोष का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा, राजनीति से संन्यास ले पत्रकारिता में कर सकते हैं वापसी

असम में NRC लिस्ट से गायब लोगों के लिए केंद्र सरकार अपनाएगी SOP प्रक्रिया

 

 

Tags