Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक, 6 राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम?

कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक, 6 राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम?

नई दिल्ली: देश में सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. कई राज्यों में ठंड का आगमन हो चुका है. दिल्ली-एनसीआर में भी दस्तक दे चुका है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 15 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट दिया है. इससे तापमान में भी गिरावट आएगी. हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2024 09:03:51 IST

नई दिल्ली: देश में सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. कई राज्यों में ठंड का आगमन हो चुका है. दिल्ली-एनसीआर में भी दस्तक दे चुका है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 15 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट दिया है. इससे तापमान में भी गिरावट आएगी. हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी घना कोहरा छाया रहेगा. पंजाब और हिमाचल प्रदेश में कल भी घना कोहरा छाया रहा.

घने कोहरे की चेतावनी

उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के कुछ शहरों में भी ठंडी हवाएं चलने लगी हैं. अब राजस्थान में घने कोहरे की चेतावनी है. 15 नवंबर के बाद उत्तर भारत के सभी राज्य ठंड की चपेट में आ जाएंगे. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए देश के 6 राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट भी दिया है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.

इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 11 और 12 नवंबर को रात और सुबह के वक्त घना कोहरा छा सकता है. पंजाब में भी 11-12 नवंबर को सुबह और रात के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राजस्थान में सुबह और रात में घने कोहरे की आशंका जताई है. अगले 4 दिनों तक झारखंड में सुबह में कोहरा या धुंध रह सकती है. वहीं मध्य प्रदेश में 15 नवंबर के बाद मौसम बदल सकता है. उत्तर भारत में बर्फबारी और शीतलहर के कारण 15 नवंबर के बाद राज्य के तापमान में काफी गिरावट आने की संभावना है. नवंबर के आखिरी सप्ताह में ग्वालियर-चंबल में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है.

इन राज्यों में बरसेंगे बादल

आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके असर से 11 नवंबर से 16 नवंबर के बीच देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. आज 11 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में भारी बारिश हो सकती है. 12 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु और कराईकल, यमन, रायलसीमा शहर में भारी बारिश हो सकती है. 13 नवंबर को तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और यमन, माहे, रायलसीमा में भारी बारिश हो सकती है. 14 नवंबर को तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और कराईकल, माहे, यमन, रायलसीमा में भारी बारिश हो सकती है. 15 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कराईकल, माहे में भारी बारिश हो सकती है. 16 नवंबर को केरल और माहे में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में बारिश का कोई अनुमान नहीं है.

Also read…

PM मोदी का मेरा बूथ आज का सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम, रितेश देशमुख ने अपने भाई और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगे वोट