Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • इन 7 राज्यों में तूफान के साथ कड़ाके की ठंड, जानें अगले 5 दिनों का हाल

इन 7 राज्यों में तूफान के साथ कड़ाके की ठंड, जानें अगले 5 दिनों का हाल

नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश हो रही है, कहीं बर्फबारी हो रही है. दिल्ली में ठंड, कोहरा और air pollution तीनों का असर है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि 25 नवंबर तक देशभर में मौसम इसी तरह बना रहेगा. मौसम […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2024 09:15:29 IST

नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश हो रही है, कहीं बर्फबारी हो रही है. दिल्ली में ठंड, कोहरा और air pollution तीनों का असर है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि 25 नवंबर तक देशभर में मौसम इसी तरह बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 25 नवंबर को उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण कड़ाके की ठंड पड़ेगी. सुबह-शाम छाए कोहरे के कारण तापमान गिरने लगा है और दोपहर में भी ठंड होने लगी है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण दक्षिण भारत में बारिश की संभावना है. बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर पहले से ही भीषण ठंड की चपेट में है.

जानें अगले 5 दिन का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के इलाकों पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बनने की संभावना है. इस चक्रवात के पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और 21 नवंबर के आसपास कम दबाव बनने की संभावना है. इस चक्रवात के 23 नवंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बढ़ने की संभावना है, जो पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ते हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक दबाव में बदल जाएगा. एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण तमिलनाडु और निचले क्षोभमंडल में निकटवर्ती कोमोरिन क्षेत्र पर स्थित है.

25 नवंबर तक इन राज्यों में होगी बारिश

1. केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी

2. अंडमान निकोबार द्वीप समूह और असम

3. मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा

यहां छाएगा घना कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक 25 नवंबर तक उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा. सुबह और शाम घने कोहरे के कारण कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। . पिछले 24 घंटों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. बिहार में अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर (3 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्सियस) था।

Also read…

5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, UP में कांटे की टक्कर