Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP : होली के साथ शब-ए-बारात और जुमे की नमाज, मुस्लिम एडवाइजरी में अमन कायम करने का अनुरोध

UP : होली के साथ शब-ए-बारात और जुमे की नमाज, मुस्लिम एडवाइजरी में अमन कायम करने का अनुरोध

UP  लखनऊ , UP 18 मार्च को भारत में होली का त्योहार दस्तक देने जा रहा है. इसी बीच लखनऊ स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ईदगाह अन्य मुस्लिम त्योहारों को लेकर अडवाइज़री जारी कर दी है जो होली के दिन ही पड़ रहे हैं. होली के दिन शब-ए-बारात और जुम्मा एक ही दिन होली, शब-ए-बारात […]

UP :
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2022 16:17:04 IST

UP 

लखनऊ , UP 18 मार्च को भारत में होली का त्योहार दस्तक देने जा रहा है. इसी बीच लखनऊ स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ईदगाह अन्य मुस्लिम त्योहारों को लेकर अडवाइज़री जारी कर दी है जो होली के दिन ही पड़ रहे हैं.

होली के दिन शब-ए-बारात और जुम्मा

एक ही दिन होली, शब-ए-बारात और जुम्मे के पड़ने पर अब इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ईदगाह ने होली के सिलसिले में अडवाइज़री जारी की है. इसमें 18 मार्च के दिन सभी से अमन और शांति का माहौल बनाए रखने की अपील की गयी है. मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद ने एक ही दिन पड़ रहे इन त्योहारों के बारे में बताया. मुस्लिम धर्मगुरु ने सभी से निवेदन किया कि इस दिन सभी मुस्लिम और हिन्दू भाई अपने सेंटीमेंट्स को लेकर गंगा-जमुनी तहजीब को अम्ल में लाये. साथ ही उस दिन किसी को भी दिक्कत न हो इसका ख्याल रखने को भी कहा.

टाइम बढ़ाने को लेकर भी कि गयी बात

मौलाना फिरंगी महली ने कहा, कि जिन मस्जिदों में जुम्मे के दिन नमाज़ का समय 12:30 से 1:00 के बीच है तो वहा आधे घंटे का समय बढ़ा लिया जाए. साथ ही कोशिश की जाए की जुम्मे की नमाज़ को मस्जिद में ही अदा किया जाए. इस अडवाइज़री में शब-ए-बारात को लेकर भी निर्देश दिए गए और अपील भी की गयी कि इस दिन जो लोग बुजुर्गों और रिश्तेदारों के ईशाले सवाब के लिए शाम को कब्रिस्तान में तशरीफ ले जाते हैं, वह शाम को 5 बजे के बाद ही कब्रिस्तान के लिए रवाना हो. जिससे उन्हें किसी भी तरह की तकलीफ और परेशानियों का सामना न करना पड़े.

 

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का भी हुआ ज़िक्र

अडवाइज़री में जिक्र किया गया है कि कैसे इस मसले में उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ईदगाह में आकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात की. उपमुख्यमंत्री ने उन्हें ये विश्वास दिलवाया कि उन्हें तीनों पर्वों के अवसर पर कोई भी तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ेगा. उचित शांति की व्यवस्था के साथ किसी भी अनहोनी को टाल दिया जाएगा.और जुमे की नमाज, मुस्लिम एडवाइजरी में अमन कायम करने का अनुरोध

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार