Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Shahdara Rape Case: शाहदरा रेप केस के सभी आरोपित हुए गिरफ्तार

Shahdara Rape Case: शाहदरा रेप केस के सभी आरोपित हुए गिरफ्तार

Shahdara Rape Case: शाहदरा, Shahdara Rape Case: बीते दिनों शाहदरा में 20 वर्षीय युवती के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही इस वारदात में इस्तेमाल हुए वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के लिए 10 […]

Shahdara rape Case
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2022 22:02:46 IST

Shahdara Rape Case:

शाहदरा, Shahdara Rape Case: बीते दिनों शाहदरा में 20 वर्षीय युवती के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही इस वारदात में इस्तेमाल हुए वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के लिए 10 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है.

10X10 के कमरे में हुई हैवानियत

एक बार फिर राजधानी दिल्ली के शर्मसार होने की ख़बर सामने आ रही है. शाहदरा के कस्तूरबा नगर इलाके में 20 वर्षीय महिला के साथ दरिंदगी की गई. हैरानी वाली बात तो ये है कि महिलाओं ने ही रेप के लिए नाबालिकों को उकसाया था. 10X10 का यह कमरा, सीलनभरी बदरंग दीवारें, टूटा हुआ फ्रिज, हर तरफ बिखरे सामान…महिला के साथ हैवानियत की दास्तां चीख-चीख कर बयां कर रहे हैं. बुधवार को महिला के साथ दरिंदगी हुई.

शर्मसार इंसानियत

बता दें महिला की 16 साल की बाली उम्र में ही शादी हो गई थी, शादी के बाद भी महिला की एक नाबालिक लड़के के साथ दोस्ती थी, दोनों के बीच मिलना-जुलना भी था. नाबालिक आगे दोस्ती के लिए महिला पर दबाव बना रहा था, जब महिला नहीं मानी तब नाबालिक ने ख़ुदकुशी कर ली, जिसके बाद नाबालिक के परिवार ने सरेआम महिला को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी, इसके बाद से ही महिला डर-डर कर जीने लगी थी.

 

यह भी पढ़ें:

RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: NTPC, ग्रुप D परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल या मई में होगी परीक्षा

Gujarati Family Death Case अमेरिका में प्रवेश कराने के लिए दिए थे मृतक परिवार ने 75 लाख रुपए, मानव तस्करी