Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • तेजस्वी यादव पर शहनवाज हुसैन का निशाना, कहा-चुनाव के बाद रोना भी शुरू हो जाएगा..

तेजस्वी यादव पर शहनवाज हुसैन का निशाना, कहा-चुनाव के बाद रोना भी शुरू हो जाएगा..

पटना: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आज यानी 25 मई को तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी के गाना गाने को लेकर कहा है कि अच्छा अब तेजस्वी यादव गाना भी गाने लगे हैं. आज कल वह भाषण की जगह पर […]

Shahnawaz Hussain
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2024 18:45:28 IST

पटना: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आज यानी 25 मई को तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी के गाना गाने को लेकर कहा है कि अच्छा अब तेजस्वी यादव गाना भी गाने लगे हैं. आज कल वह भाषण की जगह पर गाना गाने लगे हैं, लेकिन चुनाव के बाद उनका रोना भी शुरू हो जाएगा.

राजद पर शाहनवाज हुसैन का हमला

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजद गाना रोना कर रही है इसका मतलब है कि इस बार उनका खाता भी नहीं खुल पाएगा. पिछली बार जीरो पर थे और इस बार भी जीरो हो जाएंगे. इसलिए उनका अब गाना रोना शुरू हो गया है. आपको सिर्फ गाना दिख रहा है लेकिन कई लोगों को रोना भी दिख रहा है. दरअसल बीते दिनों पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए गाने की लाइन सुनाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि टन टनाटन टनटन तारा, बीजेपी हो गई नौ दो ग्यारह. तेजस्वी यादव ने कहा था कि बीजेपी बहुत जल्दी जा रही है.

वहीं शाहनवाज हुसैन से जब पूछा गया कि शशि थरूर कह रहे हैं कि बीजेपी 300 से ज्यादा सीट पार नहीं कर पाईगी तो उन्होंने कहा कि कांग्रेसी भी मान रहे हैं कि फिर से मोदी सरकार बन रही है और हम लोग मान रहे हैं कि इस बार हमलोग 400 पार कर रहे हैं.

यह भी पढ़े-

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 से 12 लोगों के मारे जाने की खबर