Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • वो मेरा सब कुछ लूट ली, शादी की पहली रात दूल्हे का अरमान चकनाचूर, दुल्हन ने कर दिया कांड

वो मेरा सब कुछ लूट ली, शादी की पहली रात दूल्हे का अरमान चकनाचूर, दुल्हन ने कर दिया कांड

नई दिल्ली: आजमगढ़ के युवक को फेसबुक पर प्यार करना भारी पड़ गया. बता दें गोरखपुर की एक लड़की से युवक ने फेसबुक पर दोस्ती की थी. उसके बाद अफेयर फिर बाद में शादी भी की. वहीं शादी के पहले ही रात लड़की उसे धोखा देकर भाग गई .जिसके बाद रोते-बिलखते दूल्हे ने थाने में […]

Dulhan (2)
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2024 16:02:12 IST

नई दिल्ली: आजमगढ़ के युवक को फेसबुक पर प्यार करना भारी पड़ गया. बता दें गोरखपुर की एक लड़की से युवक ने फेसबुक पर दोस्ती की थी. उसके बाद अफेयर फिर बाद में शादी भी की. वहीं शादी के पहले ही रात लड़की उसे धोखा देकर भाग गई .जिसके बाद रोते-बिलखते दूल्हे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि वो मेरा सब कुछ लूट कर चली गई.

शादी सात जन्मों का बंधन होता है. मगर कुछ लोग इस रिश्ते को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते है. कहने का मतलब कि वो किसी की जिंदगी को बर्बाद करने से पीछे नहीं हटते. कई ऐसे मामले सामने आए है. जहां दूल्हा अपनी दुल्हन को दुल्हन अपनी दूल्हा को धोखा दे देती है.

दूल्हा पुलिस से लगा रहा गुहार

दूल्हा अपने परिवार के साथ पुलिस से गुहार लगा रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है. ये मामला अतरौलिया थानाक्षेत्र का है. युवक ने पुलिस को बताया कि लड़की से उसकी मुलाकात फेसबुक पर हुई थी. वह लड़की के प्रेम जाल में फंस गया. दोनों के बीच लगातार बातें होने लगी. फिर दोनों ने शादी कर लिया लड़की शादी के पहले ही रात में दूल्हे के घर के सारे जेवर लेकर भाग गई. दूल्हा अब न्याय के लिए बार-बार थाने का चक्कर काट रहा है. बस साहब मुझे न्याय दिला दो.

ये भी पढ़े: चक्रवात दाना का कहर ट्रेनों पर,रेलवे ने 150 से ज्यादा ट्रेनों को किया कैंसिल