Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पुलिस के सामने ही कर दी शिवसेना नेता की हत्या, हमलावर की गाड़ी पर लगा था खालिस्तानी स्टिकर

पुलिस के सामने ही कर दी शिवसेना नेता की हत्या, हमलावर की गाड़ी पर लगा था खालिस्तानी स्टिकर

अमृतसर. अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार को सरेआम दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, दरअसल, गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवानों की मूर्तियां मिलने के विरोध में शिवसेना नेता मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे, ऐसे में भीड़ में से एक शख्स आया और शिवसेना नेता को गोलियों से […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2022 20:29:45 IST

अमृतसर. अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार को सरेआम दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, दरअसल, गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवानों की मूर्तियां मिलने के विरोध में शिवसेना नेता मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे, ऐसे में भीड़ में से एक शख्स आया और शिवसेना नेता को गोलियों से भून दिया.

बता दें हमले के तुरंत बाद ही पुलिस ने नाकाबंदी कर हमलावर संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, सुधीर सुरी शिवसेना हिंदुस्तान के प्रधान रह चुके हैं. वो गोपाल मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, जिस दौरान सरेआम उन्हें गोली मार दी गई. मालूम हो कि पिछले कुछ समय से सुधरी सूरी पर हमला करने की योजना बनाई जा रही थी, वहीं पुलिस ने भी पिछले महीने ही कुछ माफियाओं को गिरफ्तार किया था और पूछताछ में आरोपियों ने ही इसका खुलासा किया था.

जानकारी के मुताबिक हमलावर स्विफ्ट कार से आया था और हमला करने के बाद जब वह कार से भागने लगा तो लोगों ने उसकी कार पर पथराव किया जा रहा था, कार पर ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह की फोटो भी लगी थी, बता दें अमृतपाल जरनैल सिंह भिंडरांवाले का समर्थक है और उसे खालिस्तानी समर्थक माना जाता है. सितंबर में अमृतपाल को संगठन का प्रमुख बनाया गया है, दरअसल इस ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन को अभिनेता संदीप सिंह उर्फ दीप सिद्धू ने खड़ा किया था.

पुलिस ने 4 माफियाओं को किया गिरफ्तार

पंजाब में एसटीएफ और अमृतसर पुलिस ने 23 अक्टूबर को ज्वाइंट ऑपरेशन में पिछले महीने ही 4 माफियाओं को गिरफ्तार किया था, पुलिस द्वारा पकड़े गए गैंगस्टर रिंदा और लिंडा के गुर्गे था. इनसे पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है, दरअसल गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर शिवसेना नेता सुधीर सूरी पर हमले की साजिश रच रहे थे. इसके लिए उनकी रेकी भी कर चुके थे, बता दें वो लंबे समय से इनके निशाने पर थे. इससे पहले कि वो वारदात को अंजाम देते पुलिस और एसटीएफ ने चारों आरोपियों को धर दबोचा, आरोपियों ने ये भी कबूल किया था कि सूरी पर हमला दिवाली से पहले ही किया जाना था, इन गैंगस्टर्स के पकड़े जाने से पंजाब में एक बड़ी वारदात टल गई.

 

गुजरात चुनाव: इसुदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान

नॉएडा: पिछले साल 3 करोड़ की लागत से बना एंटी स्मॉग टावर ज़रुरत के समय बंद, AQI 500 से ज़्यादा