Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • IIT की डिग्री के बाद भी कुछ लोग अशिक्षित रह जाते हैं, उपराज्यपाल का CM केजरीवाल पर हमला

IIT की डिग्री के बाद भी कुछ लोग अशिक्षित रह जाते हैं, उपराज्यपाल का CM केजरीवाल पर हमला

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ समय से लगातार पीएम मोदी की डिग्रियों पर सवाल उठा रहे हैं. इस संबंध में कोर्ट अपना फैसला सुना चुकी है लेकिन सवालों का सिलसिला अभी भी जारी है. इसी बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल की पढाई को लेकर हमला बोला […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2023 16:37:03 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ समय से लगातार पीएम मोदी की डिग्रियों पर सवाल उठा रहे हैं. इस संबंध में कोर्ट अपना फैसला सुना चुकी है लेकिन सवालों का सिलसिला अभी भी जारी है. इसी बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल की पढाई को लेकर हमला बोला है. उपराज्यपाल ने हमला बोलते हुए कहा है कि कुछ लोग तो IIT की डिग्री लेने के बाद भी अशिक्षित ही रह जाते हैं.

सीएम पर एलजी का तंज

एलजी ने आगे कहा है कि किसी को भी अपनी डिग्री पर गुमान नहीं करना चाहिए. डिग्री तो पढ़ाई के खर्च की रसीदें होती हैं लेकिन असल शिक्षा वही है जो आपके ज्ञान और व्यवहार से दिखती है. बता दें, उपराज्यपाल का ये बयान तब सामने आया है उनकी पीएम मोदी की डिग्री पर आम आदमी पार्टी द्वारा सवाल किए जाने पर प्रतिक्रिया मांगी गई.

सवाल का जवाब देते हुए LG वीके सक्सेना ने कहा कि मैंने भी सुना है कि विधानसभा में कुछ बातें कही गई हैं. वह आगे कहते हैं, ‘लेकिन अपनी डिग्री पर कभी किसी को गुमान नहीं करना चाहिए. डिग्रियां तो पढ़ाई के खर्च की रसीदें होती हैं. शिक्षा वहीं है, जो इंसान का ज्ञान दर्शाती है. इन दिनों जो हमने व्यवहार देखा है. एक बात और साबित होती है कि कुछ लोग IIT की डिग्री लेकर भी अशिक्षित रह जाते हैं.’

भाजपा ने उठाए थे सवाल

वीके सक्सेना का ये बयान उस समय आया है जब भाजपा ने एक दिन पहले ही दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों के फेल होने और कम नंबर आने को लेकर सवाल उठाए थे. हालांकि सीएम केजरीवाल ने इन आरोपों पर ट्वीट कर कहा था कि ‘ अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर रह गये तो हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ाएंगे. इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का PM बनेगा. हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर पीएम बने.’

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “