Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • लखनऊ : लाठी-डंडों से पीट-पीटकर सपा नेता की हत्या, हुई मौत

लखनऊ : लाठी-डंडों से पीट-पीटकर सपा नेता की हत्या, हुई मौत

लखनऊ, उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सपा नेता को सब्ज़ी विक्रेताओं के साथ बहस और फिर मारपीट के बाद बेरहमी से घायल कर दिया गया. जहाँ मंगलवार को इलाज के दौरान सपा नेता की मृत्यु हो गयी. सब्ज़ी विक्रेताओं ने साथियों के साथ मारा पूरी घटना पीजीआई इलाके की है जहाँ सोमवार को दो […]

लखनऊ : लाठी-डंडों व कुदाल से पीट-पीटकर सपा नेता की हत्या, हुई मौत
inkhbar News
  • Last Updated: April 19, 2022 17:22:04 IST

लखनऊ, उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सपा नेता को सब्ज़ी विक्रेताओं के साथ बहस और फिर मारपीट के बाद बेरहमी से घायल कर दिया गया. जहाँ मंगलवार को इलाज के दौरान सपा नेता की मृत्यु हो गयी.

सब्ज़ी विक्रेताओं ने साथियों के साथ मारा

पूरी घटना पीजीआई इलाके की है जहाँ सोमवार को दो गुटों के बीच जमकर बवाल हुआ. एक गुट सब्ज़ी विक्रेताओं का था जिसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर सपा नेता को लाठी डंडों और कुदाल से मार-मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. जहाँ अगले ही दिन नेता की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी. घटना में अब पांच सब्ज़ी विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं जहाँ पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

चलाए लाठी डंडे और कुदाल

पीड़ित परिवार द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक उनका बड़ा बेटा रोहित सोमवार रात सेक्टर 8 बाजार गया था. वहां सपा नेता रोहित की कुछ सब्ज़ी वालों से बहस हो गयी जो आगे जाकर मारपीट में तब्दील हो गयी. मामले में रेवतापुर निवासी सचिन यादव और शिव कुमार ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर रोहित को लाठी-डंडे और कुदाल से बुरी तरह से मारा. चीखपुकार सुनकर राहगीर एकत्र हो गए, जिसके बाद आरोपी भाग गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से रोहित को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार दोपहर उसकी मौत हो गयी.

परिवार का है बुरा हाल

रोहित की मौत की खबर सुनकर उसके परिवार का काफी बुरा हाल है. जहाँ इस खबर से पूरा इलाका भी खौफ के सन्नाटे में पसरा हुआ है. खबर सुनते ही रोहित की पत्नी पूनम ने अपने होश खो दिए और वह बेहोश हो गयी. बेटे की मौत से मां उर्मिला का भी रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक पूरा मामला किसी मामूली सी बात पर शुरू हुआ था. जहां विवाद बढ़ते ही बदमाशों ने एक न सुनी और रोहित को मार-मारकर ट्रामा सेंटर पहुंचा दिया. फिलहाल पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है.

जहांगीरपुरी हिंसा आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव