Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सपा ने रुचि वीरा को नामांकन भरने से रोका, एसटी हसन मुरादाबाद से लड़ेंगे चुनाव

सपा ने रुचि वीरा को नामांकन भरने से रोका, एसटी हसन मुरादाबाद से लड़ेंगे चुनाव

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सस्पेंस खत्म होता हुआ दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि मुरादाबाद सीट से अब एसटी हसन चुनाव लड़ेंगे। रुचि वीरा को सपा ने नामांकन करने से मना कर दिया है। बता दें कि बुधवार रात एसटी हसन का टिकट कटने […]

ST Hasan
inkhbar News
  • Last Updated: March 27, 2024 12:41:41 IST

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सस्पेंस खत्म होता हुआ दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि मुरादाबाद सीट से अब एसटी हसन चुनाव लड़ेंगे। रुचि वीरा को सपा ने नामांकन करने से मना कर दिया है। बता दें कि बुधवार रात एसटी हसन का टिकट कटने की जानकारी मिलने के बाद से पार्टी समर्थकों में नाराजगी थी। वहीं, ऐसा दावा किया जा रहा है कि आजम खान किसी भी कीमत पर रुचि वीरा को मुरादाबाद से उतारना चाहते थे।

रामपुर से नहीं लड़ना चाहते हसन

बता दें कि रुचि बिजनौर की रहने वाली हैं और उनका मुरादाबाद से कोई वास्ता नहीं था। आजम खां सीतापुर जेल में बंद है और उनकी करीबी को सपा ने टिकट देने से इंकार कर दिया। खबरों के मुताबिक, अब मुरादाबाद सीट पर एसटी हसन ही उम्मीदवार होंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एसटी हसन को पार्टी ने रामपुर से चुनाव लड़ने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था।

नरेश उत्तम आ रहे हैं मुरादाबाद

अब सपा सांसद और प्रत्याशी डॉ एस टी हसन के भाई मंज़ूर उल हसन ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रुचि वीरा का टिकट कैंसिल होगा और डॉ. एस टी हसन के लिए संशोधित लेटर लेकर सपा की यूपी इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मुरादाबाद आ रहे हैं।