Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • माफिया के सामने नाक रगड़ना सपा का काम, फायरब्रांड योगी ने अखिलेश को धो डाला

माफिया के सामने नाक रगड़ना सपा का काम, फायरब्रांड योगी ने अखिलेश को धो डाला

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के माफिया और मठाधीश में कोई अंतर नहीं वाले बयान पर आखिरकार पलटवार कर दिया है। बुधवार को सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है, इसी वजह से ये मठाधीशों को माफिया कहते हैं। इनके शासनकाल […]

योगी-अखिलेश
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2024 15:01:37 IST

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के माफिया और मठाधीश में कोई अंतर नहीं वाले बयान पर आखिरकार पलटवार कर दिया है। बुधवार को सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है, इसी वजह से ये मठाधीशों को माफिया कहते हैं। इनके शासनकाल में गुंडागर्दी, दंगा और अराजकता चरम पर था। ये लोग खुद मफियाओं को आगे नाक रगड़ते थे।

बेटी के साथ दुर्व्यवहार

सीएम योगी ने आगे हमला करते हुए कहा कि नवाब ब्रांड सपा की पहचान है। अयोध्या में सपा के ही एक नेता ने गरीब बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया। कन्नौज का नवाब ब्रांड सब देख ही रहे हैं। ये सब आज समाजवादी पार्टी की पहचान बन चुके हैं। हमारी डबल इंजन की सरकार सपा के इस मॉडल को ध्वस्त कर देगी।

माफिया हैं योगी

आपको बता दें कि एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश से सवाल किया गया कि सीएम कहते हैं कि जब भी यूपी में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तो सपा उसमें जाति ढूंढने लगते हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि माफिया और मठाधीश में कोई फर्क थोड़े न होता है।

 

अखिलेश के ख़िलाफ़ साधु-संत की दहाड़, हुंकार सुनकर सपा प्रमुख का सूखा हलक