Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सपा के सोशल मीडिया इंचार्ज मनीष जगन अग्रवाल रिहा

सपा के सोशल मीडिया इंचार्ज मनीष जगन अग्रवाल रिहा

लखनऊ : समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट संचालक मनीष जगन को आज (9 जनवरी ) रिहा कर दिया गया है.  उन्हें जमानत सोमवार दिन में ही मिल गई थी लेकिन रिहा शाम को किया गया. गौरतलब है कि बीते दिन पुलिस ने कथित अभद्र टिप्पणी करने के आरोपों में मनीष जगन को गिरफ्तार […]

Manish Jagan Agarwal
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2023 21:20:43 IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट संचालक मनीष जगन को आज (9 जनवरी ) रिहा कर दिया गया है.  उन्हें जमानत सोमवार दिन में ही मिल गई थी लेकिन रिहा शाम को किया गया. गौरतलब है कि बीते दिन पुलिस ने कथित अभद्र टिप्पणी करने के आरोपों में मनीष जगन को गिरफ्तार किया था. लखनऊ के हजरतगंज इलाके से बीते रविवार सुबह उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. वहीं, मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद  सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ पुलिस मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था और तमतमाये अखिलेश पुलिस मुख्यालय व जेल पहुंच गये थे.

ये है आरोप

बता दें, समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मनीष जगन अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने ट्वीट के जरिए महिलाओं के प्रति कथित अभद्र टिप्पणी की. रविवार सुबह लखनऊ के हजरतगंज इलाके से उन्हें अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके अलावा उनके खिलाफ रेप की धमकी समेत विभिन्न आरोपों में केस दर्ज करवाने वाली भाजपा नेता ऋचा राजपूत के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज़ किया गया था. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तहरीर पर ऋचा के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया.

शिवपाल की चेतावनी

उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस वक्त समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सोशल मीडिया वार चल रहा है। रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सपा सोशल मीडिया हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सपा ने भी बीजेपी नेत्री ऋचा राजपूत के खिलाफ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में केस दर्ज कराया। इस बीच इस मामले में सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि 99 बार तक देखेंगे, इसके बाद नहीं बर्दाश्त करेंगे।

अभी तो हम सिर्फ देख रहे हैं

अभद्र टिप्पणी को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि डिंपल यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखा गया है, हम 99 बार तक देख रहे हैं, जैसे ही 99 पार होगा उसके बाद बर्दाश्त नहीं करेंगे। शिवपाल ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्वस्थ परंपराओं को खत्म कर रही है, अभी हम देख रहे हैं, ऋचा राजपूत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिेए।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार