लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि प्रयागराज (इलाहाबाद) में मुगल सम्राट अकबर द्वारा बनाये गये किले में सरस्वती और ऋषि भारद्वाज की मूर्तियां लगायी जायेंगी. योगी ने कहा कि यह पहला मौका होगा जब अक्षय वट और सरस्वती कोप कुंभ के दौरान और उसके के बाद भी पूजा के लिए खोले जायेंगे.
आपको बता दे कि लखनऊ में युवा कुंभ के उद्घाटन के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुगल सम्राट अकबर ने किले का निर्माण करवाया था जिससे वहां लोग के लोग सहमत नहीं थे. लेकिन अब अक्षय वट और सरस्वती कोप कुंभ के दौरान खुले जायेंगे ताकि लोग वहां पूजा-अर्चना कर सकें. साथ ही योगी ने यह भी बताया कि आने वाले साल के कुंभ मेले में सबसे ज्यादा संख्या में लोग जुटेंगे. ऐसे में प्रयागराज में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं.
इसके अलावा योगी ने बताया कि यह पहली बार है जब इस कुंभ मेले को यूनेस्को द्वारा सबसे बड़े सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मान्यता दी गई है. वहीं सभी प्रमुख संत प्रयागराज में वैकुंठ कुंभ में शामिल होंगे. गौरतलब है कि सभा में मौजूद लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कहा वोट उसी को जायेगा जो मंदिर बनायेगा. ऐसे में योगी ने राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो राम मंदिर का निर्माण करवायेगी और कोई राजनीतिक पार्टी ऐसा नहीं करवा सकती है. बता दे कि संस्कृति और धार्मिकता का प्रतीक कुंभ मेले का आयोजन 15 जनवरी 2019 से होने जा रहा है.
BJP MP Calls Hanuman Brahmin: भाजपा सांसद हरि ओम पांडे ने हनुमान को बताया ब्राह्मण, जटायु को मुस्लिम