Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सुल्तानपुर: सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे ये महंत, किया एलान

सुल्तानपुर: सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे ये महंत, किया एलान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर थोड़ी देर के लिए रुके अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य का बीजेपी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के साथ किया स्वागत. इस दौरान मंहत परमहंस आचार्य ने […]

Jagatguru Paramahamsa Acharya
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2024 15:36:39 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर थोड़ी देर के लिए रुके अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य का बीजेपी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के साथ किया स्वागत. इस दौरान मंहत परमहंस आचार्य ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह रायबरेली से सोनिया गांधी के विरुद्ध लड़ेंगे।

मंहत ने आगे कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत करने के लिए वह सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी पागल हो गई है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा स्वामी रामभद्राचार्य जी के ऊपर की गई टिप्पणी को लेकर उन्होंने बताया कि अशोभनीय एवं निंदनीय है. उन्होंने कहा कि यह सपा के विनाश का समय है, कहते हैं कि विनाश काले विपरीत बुद्धि।

सोनिया के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

वहीं सुल्तानपुर में आज तपस्वी छावनी के महंत परमहंस आचार्य ने सोनिया गांधी के खिलाफ़ चुनाव लड़ने के लिए ऐलान कर दिया है. अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत परमहंस आचार्य ने कांग्रेस मुक्त भारत करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पागल हो गई है. वहीं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा स्वामी रामभद्राचार्य जी के ऊपर जो टिप्पणी की थी उसको अशोभनीय एवं निंदनीय बताया।