Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ट्विन टावर गिरने पर सुपरटेक के चेयरमैन का आया बयान, कहा- पूरी रात..

ट्विन टावर गिरने पर सुपरटेक के चेयरमैन का आया बयान, कहा- पूरी रात..

नॉएडा, Supertech chairman on twin tower demolition: नोएडा में बीते दिन सुपरटेक के ट्विन टावर जमींदोज किए जा चुके हैं. ट्विन टावर को बनाने में नियमों के उल्लंघन के जो आरोप लगे थे, उसपर अब सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा का बयान सामने आया है. उनका कहना था कि एमरल्ड कोर्ट में ट्विन टावर का […]

Twin tower noida demolition
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2022 21:19:13 IST

नॉएडा, Supertech chairman on twin tower demolition: नोएडा में बीते दिन सुपरटेक के ट्विन टावर जमींदोज किए जा चुके हैं. ट्विन टावर को बनाने में नियमों के उल्लंघन के जो आरोप लगे थे, उसपर अब सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा का बयान सामने आया है. उनका कहना था कि एमरल्ड कोर्ट में ट्विन टावर का निर्माण करते वक्त किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है.

“हमने कोई गलती नहीं की”

आरके अरोड़ा ने दावा किया कि ट्विन टावर एमरल्ड कोर्ट में बनने थे ये बात पहले से तय थी, लेकिन उनकी हाइट 40 मंजिल तक बढ़ाने की इजाजत बाद में ली गई थी. आरके अरोड़ा का कहना था कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा था, उनके मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने टावर तोड़ने का ऑर्डर इसलिए दिया क्योंकि ट्विन टावर की हाइट बढ़ाने से पहले वहां पहले से मौजूद 15 टावर के लोगों से इजाज़त नहीं ली गई थी. अरोड़ा ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि यह अनुमति लेने का काम अथॉरिटी का था.

‘पूरी रात सो नहीं सका’

आरके अरोड़ा से जब पूछा गया कि रविवार को जब ट्विन टावर गिराए गए तो क्या उन्होंने देखा? इस सवाल के जवाब में सुपरटेक के चेयरमैन ने कहा, ‘जब सुबह ट्विन टावर गिराए जाने थे, उस पूरी रात मुझे नींद ही नहीं आई. मुझे यही चिंता थी कि टावर गिरने से आसपास की इमारतों को कोई नुकसान ना पहुंचे. इसलिए ही हम सबसे बेहतर बिल्डिंग गिराने वाली एक्सपर्ट कंपनी को लेकर आए थे, जिससे किसी कोई नुकसान न पहुंचे.’

अरोड़ा ने आगे कहा कि टावर का गिराया जाना उनके लिए बहुत दुखदाई क्षण था, अरोड़ा ने कहा कि हमने टावर गिराने कि लिए पैसे दिए. साथ ही टावर में मकान खरीद चुके लोगों के पैसे भी ब्याज समेत लौटाएं हैं.

 

IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार