Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ‘बैचलर्स और पीजी-गेस्ट हाउस वाले लोग खाली कर दें फ़्लैट’, एमेरल्ड कोर्ट सोसाइटी का फरमान

‘बैचलर्स और पीजी-गेस्ट हाउस वाले लोग खाली कर दें फ़्लैट’, एमेरल्ड कोर्ट सोसाइटी का फरमान

नोएडा. सुपरटेक के गगनचुम्बी ट्विन टावर को लेकर सुर्ख़ियों में आई सुपरटेक एमेरल्ड कोर्ट सोसाइटी एक बार फिर चर्चा में आ गई है. दरअसल, सुपरटेक एमेरल्ड कोर्ट सोसाइटी में एक नोटिस वहां रहने वाले सभी लोगों को दिया गया है. यह नोटिस यहां के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की तरफ से भेजा गया है, इस नोटिस […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 6, 2022 15:02:04 IST

नोएडा. सुपरटेक के गगनचुम्बी ट्विन टावर को लेकर सुर्ख़ियों में आई सुपरटेक एमेरल्ड कोर्ट सोसाइटी एक बार फिर चर्चा में आ गई है. दरअसल, सुपरटेक एमेरल्ड कोर्ट सोसाइटी में एक नोटिस वहां रहने वाले सभी लोगों को दिया गया है. यह नोटिस यहां के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की तरफ से भेजा गया है, इस नोटिस में साफ़ लिखा गया है कि सोसाइटी में जितने भी बैचलर, अविवाहित, पीजी और गेस्ट हाउस चलाने वाले लोग हैं वो सब 31 दिसंबर तक सोसाइटी खाली कर दें. सोसाइटी में यह मेल 15 नवंबर को ही सबको भेज दिया गया था और अब सभी को सोसाइटी छोड़ने को कहा जा रहा है. इस नोटिस के बाद से कुछ लोग इसके पक्ष में हैं और सोसाइटी के अविवाहित लोगों को सोसाइटी छोड़ने को कह रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग इसके विपक्ष में राज्य महिला आयोग को शिकायत करने की बात कह रहे हैं.

इसलिए भेजा नोटिस

सुपरटेक एमेरल्ड कोर्ट सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उदयभान सिंह तेवतिया की तरफ से ये नोटिस सबको भेजा गया है जिसमें उन्हें सोसाइटी खाली करने को कहा गया है. इस संबंध में उदयभान सिंह तेवतिया ने बताया कि इस सोसाइटी में लोग शिकायत कर रहे थे कि यहाँ जितने भी बैचलर लोग रहते हैं वो रात तक पार्टी करते हैं और देर रात तक गाने बजते हैं ऐसे में बाकी लोगों को डिस्टर्ब होता है. इसी कड़ी में उदयभान ने कहा कि अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के बायलॉज में भी सोसाइटी में पीजी और गेस्ट हाउस के लिए मकान देना अलाउड नहीं है. इसीलिए सभी को नोटिस भेजकर 31 दिसंबर तक यहाँ फ़्लैट खाली करने को कहा गया है.

 

Poll of the polls: आठ एजेंसियों ने बता दिया गुजरात में फिर आएगी भाजपा की सरकार

नोएडा: एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी ने सभी अविवाहित किराएदारों को घर खाली करने को कहा