Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पटना: कौन है अतीक अहमद के समर्थन में नारे लगाने वाला रईस गजनवी

पटना: कौन है अतीक अहमद के समर्थन में नारे लगाने वाला रईस गजनवी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज यानी शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद माफिया अतीक अहमद के समर्थन में नारे लगाए गए. जहां ‘अतीक अहमद अमर रहे’ के नारे लगे जिसके बाद एक शख्स चर्चा में आ गया है. इस शख्स का नाम रईस गजनवी है जिसने पटना के जामा मस्जिद के बाहर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2023 18:16:32 IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज यानी शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद माफिया अतीक अहमद के समर्थन में नारे लगाए गए. जहां ‘अतीक अहमद अमर रहे’ के नारे लगे जिसके बाद एक शख्स चर्चा में आ गया है. इस शख्स का नाम रईस गजनवी है जिसने पटना के जामा मस्जिद के बाहर नारेबाजी की थी. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर कौन है रईस गजनवी जिसने लगाए अतीक अमर रहे के नारे.

मस्जिद के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

 

पहले बता दें, कि उत्तर प्रदेश में पिछले 40 सालों से माफिया राज चलाने वाला अतीक अहमद अब अतीत बन चुका है. बीते शनिवार (15 अप्रैल) को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोहरे माफिया हत्याकांड के बाद आज पहला जुमा था जहां पटना में इस तरह की नारेबाजी की घटना सामने आई है. नारेबाजी के दौरान लोगों ने अतीक अहमद और अशरफ को शहीद भी बताया और कहा कि दोनों को प्लानिंग के तहत ही मारा गया था इसके बाद पटना के जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

दुकान छोड़कर फरार हुआ आरोपी

बताया जा रहा है कि इस नारेबाजी में मुख्य रूप से शामिल रईस गजनवी की जामा मस्जिद के पास ही दुकान है जिसमें वो बैग बेचते हैं. जानकारी के अनुसार रईस गजनवी ने ही पहले अतीक अहमद के नाम की नारेबाजी की थी. फिलहाल दुकानदार अपनी दुकान खुली छोड़कर ही फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है उसकी दुकान के बाहर कई पुलिसकर्मी भी जमा है जो उसका इंतज़ार कर रहे हैं.

 

अतीक के गुर्गे हुए अंडरग्राउंड

गौरतलब है कि शनिवार(15 अप्रैल) को अतीक और उसके भाई अशरफ की सरेआम कुछ बदमाशों ने गोलीचलाकार हत्या कर दी थी. अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर होने के बाद ये हत्याकांड हुआ था. यूपी पुलिस इस समय हाथ धोकर अतीक के गुर्गों के पीछे पड़ी है जिसमें से मुख्य आरोपी और अतीक का करीबी रहा बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी फरार है. उधर राजधानी पटना में जुमे की नमाज के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई है। नमाज के बाद कई लोग अतीक के समर्थन में नारे लगाए और उसको शहीद बताया। नारेबाजी लगा रहे कई लोग अतीक अहमद को हीरो बताया। जुमे की नमाज को देखते हुए मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था हो बेहद सख्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली