Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्र की जमानत याचिका पर फैसला आज

लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्र की जमानत याचिका पर फैसला आज

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत पर आज फैसला होना है। सुप्रीम कोर्ट आज अजय मिश्र टेनी की जमानत याचिका को रद्द करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगी और सभी की नजरें इस सुनवाई पर टिकी हुई है। आज कोर्ट के फैसले के बाद यह तय हो जाएगा […]

लखीमपुर हिंसा
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2022 13:21:39 IST

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत पर आज फैसला होना है। सुप्रीम कोर्ट आज अजय मिश्र टेनी की जमानत याचिका को रद्द करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगी और सभी की नजरें इस सुनवाई पर टिकी हुई है। आज कोर्ट के फैसले के बाद यह तय हो जाएगा कि आशीष मिश्र जेल में बंद रहेगा या फिर उसे जमानत मिलेगी। बता दें कि कोर्ट ने यूपी सरकार से इस मामले पर 4 अप्रैल तक अपना जवाब मांगा था साथ ही कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

4 अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान यूपी सरकार की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है साथ ही वकील ने कहा कि आशीष मिश्र का भागने का खतरा नहीं है। कोर्ट द्वारा इन दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नजर

वहीं सुप्रीम कोर्ट में सीएस पांडा और शिव त्रिपाठी ने आशीष मिश्रा की जमानत याचिका को खारिज करने की मांग की। सरकारी वकील ने कहा कि उन्हें इस मामले में एसआईटी की तरफ से फाइल मिली है, जिसे राज्य सरकार को भेज दिया गया है। चीफ जस्टिस एमवी रमना ने कहा कि यह चिट्ठी कब लिखी गई थी। उन्होंने कहा कि यह मामला ऐसा नहीं है कि इसमें इतना लंबा इंतजार किया जाए। बता दें लखीमपुर हिंसा में 4 किसानों की मौत मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आशीष मिश्रा टेनी आरोपी है। आशीष मिश्र को फरवरी में जेल से रिहा किया गया था.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल