Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Surat Diamond Bourse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स का किया उद्घाटन

Surat Diamond Bourse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स का किया उद्घाटन

गांधीनगर: पीएम मोदी ने गुजरात के सूरत में आज दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. बता देें कि 67 वर्ग फुट में फैले इस कॉम्प्लेक्स को सूरत डायमंड बोर्स के नाम से जाना जाएगा. यह आभूषण व्यवसाय और अंतरराष्ट्रीय हीरे के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा। यह पॉलिश […]

Surat Diamond Bourse
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2023 12:16:04 IST

गांधीनगर: पीएम मोदी ने गुजरात के सूरत में आज दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. बता देें कि 67 वर्ग फुट में फैले इस कॉम्प्लेक्स को सूरत डायमंड बोर्स के नाम से जाना जाएगा. यह आभूषण व्यवसाय और अंतरराष्ट्रीय हीरे के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा।

यह पॉलिश किए गए हीरों औक कॉम्प्लेक्स कच्चे के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार के लिए एक वैश्विक केंद्र होगा. एक्सचेंज में आयात-निर्यात के लिए एक अत्याधुनिक सीमा शुल्क क्लीयरेंस हाउस, सुरक्षित वॉल्ट, खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए एक आभूषण मॉल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग के लिए एक सुविधा शामिल होगी।

पीएम मोदी ने किया नए टर्मिनल का उद्घाटन

पीएम मोदी ने गुजरात में 17 दिसंबर को सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया. इस एयरपोर्ट पर नया एकीकृत टर्मिनल भवन पीक आवर्स में 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों और 1,200 घरेलू यात्रियों को संभालने में सक्षम है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक इसमें पीक ऑवर क्षमता को तीन हजार यात्रियों तक बढ़ाने का प्रावधान है, साथ ही वार्षिक हैंडलिंग क्षमता को 55 लाख यात्रियों तक बढ़ाने का प्रावधान है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन