Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • स्विमिंग पूल से नहाकर निकला, अचानक हुई मौत, कमजोर दिल वाले वीडियो न देखें…

स्विमिंग पूल से नहाकर निकला, अचानक हुई मौत, कमजोर दिल वाले वीडियो न देखें…

लखनऊ: देशभर में अचानक हो रही मौतों के कई वीडियो आपने देखें होगें. अब एक बार फिर यूपी के मेरठ का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते है कि, एक शख्स स्विमिंग पूल से नहाकर निकल रहा है. वहीं कुछ देर बाद  अचानक उसकी मौत हो जाती  है. हालांकि ये घटना लगे […]

Came out of swimming pool to take bath, died suddenly
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2024 13:24:32 IST

लखनऊ: देशभर में अचानक हो रही मौतों के कई वीडियो आपने देखें होगें. अब एक बार फिर यूपी के मेरठ का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते है कि, एक शख्स स्विमिंग पूल से नहाकर निकल रहा है. वहीं कुछ देर बाद  अचानक उसकी मौत हो जाती  है. हालांकि ये घटना लगे सीसीटीवी में कैद हो जाता है.

 

अचानक मौत हो गई

 

ये घटना 21 जून कस्बा सिवाल खास का बताया जा रहा है. जहां 17 साल का एक लड़का स्विमिंग पूल से नहा कर निकल ही रहा था कि, अचानक इसकी मौत हो गई. वहीं युवक का नाम समीर बताया जा रहा है, जो क्रिकेट खेलने के बाद स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था. वहीं नहाने के बाद जैसे ही लड़का नीचे गिरता है, वैसे ही कुछ लोग उसे उठाने की कोशिश करते है.

 

 

छांव में ले जाता है

 

वहीं एक शख्स ने उसे खींचकर छांव में खींचकर छांव में ले जाता है. वहीं जब उसे होश नहीं आ रहा था, तो लोग उसे आनन फानन अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि डॉक्टर का कहना है कि, समीर की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. वहीं जब समीर के परिवार वालों को जानकारी मिली, तो परिवार में कोहराम मच गया.

 

 

ये भी पढ़ें: समलैंगिक संबंध बहु के साथ बनाती थी सास, फिर जो हुआ शायद आप पढ़ न पाए!