Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • तमिलनाडु: कावेरी नदी जल विवाद के बीच बुलाया गया विधानसभा सत्र

तमिलनाडु: कावेरी नदी जल विवाद के बीच बुलाया गया विधानसभा सत्र

चेन्नई: पड़ोसी राज्य कर्नाटक के साथ कावेरी नदी जल विवाद के अलावा अन्य स्थानीय मुद्दों पर चर्चा के लिए आज से तमिलनाडु विधानसभा के सत्र की शुरुआत होगी। आपको बता दें कि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच गठबंधन टूटने के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र […]

Tamil Nadu Assembly
inkhbar News
  • Last Updated: October 9, 2023 12:44:12 IST

चेन्नई: पड़ोसी राज्य कर्नाटक के साथ कावेरी नदी जल विवाद के अलावा अन्य स्थानीय मुद्दों पर चर्चा के लिए आज से तमिलनाडु विधानसभा के सत्र की शुरुआत होगी। आपको बता दें कि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच गठबंधन टूटने के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र होगा।

इस सत्र की अवधि छोटी रहने की संभावना

राज्य के मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक के पास 66 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के सदन में 4 सदस्य हैं. दोनों दलों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बैनर तले साथ मिलकर 2021 विधानसभा चुनाव लड़ा था. तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम नारासू आज से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पहला अनुपूरक अनुमान पेश करेंगे. वहीं इस सत्र की अवधि छोटी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन