Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • तमिलनाडु: ऑटो-रिक्शा से टकराई पुडुचेरी जा रही बस, 6 की मौत

तमिलनाडु: ऑटो-रिक्शा से टकराई पुडुचेरी जा रही बस, 6 की मौत

पुडुचेरी: गुरुवार को तमिलनाडु से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां पुडुचेरी जा रही स्टेट रोडवेज बस और एक ऑटो रिक्शा की भीषण टक्कर हो गई है. जानकारी के अनुसार इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि आस पास भारी भीड़ जमा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 4, 2023 19:09:29 IST

पुडुचेरी: गुरुवार को तमिलनाडु से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां पुडुचेरी जा रही स्टेट रोडवेज बस और एक ऑटो रिक्शा की भीषण टक्कर हो गई है. जानकारी के अनुसार इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि आस पास भारी भीड़ जमा हो गई. जानकारी के अनुसार ये हादसा कांचीपुरम जिले के मनमई गांव में ममल्लापुरम के पास स्थित ईस्ट कोस्ट रोड पर हुआ है. फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है. बता दें, गुरुवार का दिन हादसों से भरा रहा सड़क पर हादसे की खबर महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान से भी सामने आई जिसमें कई लोगों की जान चली गई.

एक्सप्रेस-वे पर हुआ एक्सीडेंट

अलीगढ़ के थाना टप्पल स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक फेमस यूट्यूबर 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की तेज रफ़्तार से बाइक चला रहा था. इस दौरान यूट्यूबर की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इस भयंकर हादसे में उसकी जान चली गई. इस भयंकर हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अच्छे से छानबीन की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, चर्चित यूट्यूबर अगस्त्य अपनी रेसिंग गाड़ी से आगरा से दिल्ली जा रहा था. इस दौरान रास्ते में उसकी गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई जिससे गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई. हालांकि यूट्यूबर ने हेलमेट पहन रखा था. इसके बावजूद भी उसकी मौत हो गई. इस हादसे के दौरान उसके सिर में काफी गंभीर चोटें आई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

मध्यप्रदेश में भी हुआ हादसा

मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक बस ड्राइवर ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को कुचलने के बाद यात्रियों की जान भी खतरे में डाल दी. एक्सीडेंट के बाद बस को तेज रफ्तार में भगाने के चलते उसके नीचे फंसी मोटर सायकिल में आग लग गई थी. बस ड्राइवर द्वारा मोटरसाइकिल सवार युवकों को कुचलने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख़्मी है।

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई