Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • तारकिशोर प्रसाद ने राहुल गांधी पर कसा तंज ,कहा संसद में धर्म …..

तारकिशोर प्रसाद ने राहुल गांधी पर कसा तंज ,कहा संसद में धर्म …..

Bihar News :Bihar News: बीजेपी बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राहुल गांधी की संसद में धर्म पर सियासत को लेकर बयान दिया है.उन्होंने अपने बयान में कहा कि राहुल गांधी की हालत दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जैसी हो गई है. संसद के अंदर जो भी […]

TAR KISHORE
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2024 15:52:47 IST

Bihar News :Bihar News: बीजेपी बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राहुल गांधी की संसद में धर्म पर सियासत को लेकर बयान दिया है.उन्होंने अपने बयान में कहा कि राहुल गांधी की हालत दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जैसी हो गई है. संसद के अंदर जो भी भाषण देते है . वो कहीं से भी अपोजिशन के नेता का बयान नहीं लगता है.

 

तेजस्वी यादव पर कसा तंज

 

तारकिशोर प्रसाद ने आरक्षण के मुद्दे पर तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी सरकार ने आरक्षण को लागू किया, लेकिन उच्च न्यायालय ने इसे स्थगित कर दिया. न्यायालय ने  आरक्षण पर स्थगन को बरकरार रखा है. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. हम गरीबों को उनका हक दिलाएंगे. इस पर काम किया जाएगा. केंद्र में नीतीश कुमार की सभी बातों को सुना जाता है .तेजस्वी यादव झूठे आरोप लगाते हैं.

बीजेपी की बैठक पर क्या बोले?

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार विधानमंडल सत्र के दौरान विदेश यात्रा पर गए थे . वह बजट पर कुछ बोले यह ठीक बात नहीं  जिसे बिहार के बजट के बारे में कोई जानकारी नहीं वह देश के बजट पर बात कर रहा है. बीजेपी कार्यालय में हो रही बैठक पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बोला कि हमारी नियमित बैठक है.कई मुद्दों पर हम बैठक करते रहते हैं.