Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नशे की लत के कारण बर्बाद हुई किशोरी की जिंदगी, जिस्मफरोशी के धंधे में घुसी, सुनाई आपबीती

नशे की लत के कारण बर्बाद हुई किशोरी की जिंदगी, जिस्मफरोशी के धंधे में घुसी, सुनाई आपबीती

पंजाब से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. मसीतां रोड की रहने वाली किशोरी ने बताया है कि कैसे उसे नशे की लत लगाकर जिस्मफरोशीधंधे में धकेल दिया गया. युवती ने बताया कि राज्य की अनाज मंडी में कुछ ऐसे तंबू हैं, जहां जिस्म की बोली लगाई जाती है और नशा करवाया जाता है.

prostitution business, drugs, Punjab News
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2025 12:52:35 IST

चंडीगढ़: पंजाब से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. मसीतां रोड की रहने वाली किशोरी ने बताया है कि कैसे उसे नशे की लत लगाकर जिस्मफरोशीधंधे में धकेल दिया गया. वहीं जब किशोरी आप बीती बताई तो वहां उपस्थित सभी लोगों के होश उड़ गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नशा विरोधी कमेटी इलाके में गत दिवस मार्च निकाल रही थी, जिस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सुखदीप सिंह को रास्ते में एक युवती नीचे बैठी खाना खाती हुई दिखाई दी .

2 साल से नशे की लत

सुखदीप सिंह ने कहा कि युवती की हालत बेहद खराब थी. वहीं उसकी हालत देखते हुए उन्होंने उसे सही सलामत उसके घर पहुंचाया। हालांकि जब युवती से बातचीत हुई तो सामने आया कि उसे पिछले 2 साल से नशा करने की लत लगी हुई है. होश में आने के बाद युवती ने बताया कि मनजीत कौर नाम की एक महिला ने उसे नशे की इतनी गंदी लत लगा दी है कि उसे बस नशे के लिए छह कैप्सूल चाहिए और उसके बाद कोई उसके साथ कोई कुछ भी करे, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता.’ इतना ही नहीं नशा का मिलने पर देह व्यापार करने को मजबूर हो जाती है. युवती ने आगे बताया कि महिला के पास उसकी कई आपत्तिजनक तस्वीरें है जिसके आधार पर वो उसे ब्लैकमैमेल कर उससे जिस्मफरोशी का धंधा करवाती है.

prostitution

जिस्म की बोली लगाई

सुखदीप सिंह को युवती ने बताया कि पहले वह छह से सात सौ रुपये कमा लेती थी, लेकिन अब वो तीन सौ रुपये ही कमा पाती है. इसमें से आधा उस महिला को देना होता है. इसलिए उसके पास पैसे नहीं बचते और वो सिर्फ अपने नशे की लत ही पूरी कर पाती है. युवती ने आगे बताया कि राज्य की अनाज मंडी में कुछ ऐसे तंबू हैं, जहां जिस्म की बोली लगाई जाती है और नशा करवाया जाता है. वहीं जब उसे कैप्सूल नहीं मिलता है तो वह अस्पताल से मिलने वाली गोली को पानी में मिलाकर इंजेक्शन ले लेती है.

किशोरी ने अपनी उम्र 17 बताई है और कहा है उसके एक बहन और भाई है. वहीं उसके पिता की मौत हो चुकी है. इस मामले के सामने आना के बाद नशा विरोधी कमेटी ने किशोरी को थाने ले जाकर मामले की शिकायत दर्ज करा दी गई है. वहीं युवती को नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती करवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: प्लीज मुझे बचा लो… प्रसाद खिलाकर बच्ची को किया बेहोश, फिर दिया बेच, पुलिस ने बताई सच्चाई!