नई दिल्ली। Tej Pratap Viral Video: पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती के नामांकन के बाद आयोजित कार्यक्रम में मंच पर ही तेज प्रताप यादव ने एक कार्यकर्ता को धक्का दे दिया। तेज प्रताप का ऐसा रूप देख मंच पर मौजूद सभी लोग हक्के बक्के रह गए। इसके बाद मंच पर मौजूद शक्ति सिंह यादव तथा अन्य नेताओं ने मामले को संभाला तथा उस कार्यकर्ता को तुरंत पीछे ले गए। वहीं मीसा भारती ने भी उनको शांत रहने को कहा। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तेज प्रताप को आया गुस्सा?

जानकारी के मुताबिक, पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप ने अपनी बहन मीसा भारती के पीछे खड़े अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता को धक्का दे दिया। बात दें कि तेज प्रताप के इस बर्ताव से मीसा भारती भी चौंक गई। उस समय स्टेज पर राबड़ी देवी भी मौजूद थी।

सब लोग रह गए दंग

कार्यक्रम के बीच में तेज प्रताप यादव के ऐसे व्यवहार को देखकर सब लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही मीसा भारती मंच से लोगों का अभिवादन करने के लिए हाथ हिलाती है। उनके पीछे खड़े एक कार्यकर्ता को तेज प्रताप यादव अचानक से जोर से धक्का दे देते हैं।

यह भी पढ़ें-

Video: फिर से विवादों में माधवी लता, हैदराबाद में बुर्का हटवाकर चेक की वोटर ID

Phase 4 Voting Live: मैं भारतीय राष्ट्रवाद का चेहरा हूं…मतदान के बाद ओवैसी ने भाजपा को दिया जवाब