Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Telangana election 2023: तिरुमाला पहुंचे पीएम मोदी, श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में किए दर्शन

Telangana election 2023: तिरुमाला पहुंचे पीएम मोदी, श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में किए दर्शन

विशाखपट्नम: पीएम मोदी आज सुबह 8 बजे आंध्र प्रदेश के तिरुमाला पहुंचे और श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पीएम मोदी 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। पीएम का कार्यक्रम पीएम मोदी आज सुबह 8 बजे आंध्र प्रदेश के तिरुमाला […]

Modi in Tirupati
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2023 09:31:38 IST

विशाखपट्नम: पीएम मोदी आज सुबह 8 बजे आंध्र प्रदेश के तिरुमाला पहुंचे और श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पीएम मोदी 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

पीएम का कार्यक्रम

पीएम मोदी आज सुबह 8 बजे आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद पीएम मोदी तेलंगाना में दो जनसभाएं करेंगे. उनकी पहली जनसभा दोपहर 12 बजे महबूबाबाद में होगी, जबकि दूसरी जनसभा का आयोजन दोपहर करीब 2 बजे करीमनगर में होगा. इसके बाद पीएम मोदी शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हैदराबाद में रोड शो करेंगे. हालांकि रोड शो का रूट अभी नहीं आया है। पीएम के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा एवं अन्य नेता जनसभा करेंगे।

कांग्रेस की तरफ से ये संभालेंगे मोर्चा

तेलंगाना में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज एक जनसभा करेंगे. दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर मेडक जिले की नरसापुर विधानसभा में उनकी जनसभा होगी. इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तेलंगाना में आज तीन जनसभाएं करेंगी. उनकी पहली जनसभा भोंगीर में आज सुबह 11 बजे होगी. दूसरी जनसभा दोपहर एक बजे गडवाल में होगी, जबकि तीसरी जनसभा का आयोजन कोडंगल में दोपहर तीन बजे से होगा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन