Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • तेलंगाना: मुनुगोडे सीट पर टीआरएस 5801 वोटों से आगे

तेलंगाना: मुनुगोडे सीट पर टीआरएस 5801 वोटों से आगे

हैदराबाद. देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं, जहाँ मोकामा में RJD और मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर उद्धव कैंप ने जीत हासिल की है तो वहीं बिहार की गोपालगंज, यूपी की गोला गोकर्णनाथ और हरियाणा की आदमपुर सीट पर भाजपा ने भगवा […]

Election
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2022 17:37:58 IST

हैदराबाद. देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं, जहाँ मोकामा में RJD और मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर उद्धव कैंप ने जीत हासिल की है तो वहीं बिहार की गोपालगंज, यूपी की गोला गोकर्णनाथ और हरियाणा की आदमपुर सीट पर भाजपा ने भगवा फहराया है. फ़िलहाल, तेलंगाना की मुनुगोड़े सीट ओडिशा की धामनगर सीट पर मतगणना चल रही है. तेलंगाना की मुनुगोड़े सीट पर इस समय टीआरएस आगे चल रही है.

तेलंगाना की मुनुगोडे सीट पर उपचुनाव में नतीजे अब साफ़ होने लगे हैं, फ़िलहाल 11वें राउंड की गिनती के बाद टीआरएस उम्मीदवार के प्रभाकर रेड्डी की स्थिति मजबूत हो गई है, बता दें प्रभाकर को अब तक 74,577 वोट मिल चुके हैं जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा के राजगोपाल रेड्डी हैं. राजगोपाल को 68,776 वोट मिले हैं, वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के पी. श्रवणथी हैं. उन्हें 19,415 वोट मिले हैं, बता दें इस समय टीआरएस उम्मीदवार के प्रभाकर रेड्डी 5,801 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

इतिहास

तेलंगाना की मुनूगोडे सीट इस समय सुर्ख़ियों में बनी हुई है, टीआरएस ने हाल में पार्टी का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) किया है जिसका उद्देश्य खुद को राष्ट्रीय राजनीति में पूरी तरह स्थापित करना है. वहीं, भाजपा खुद को राज्य में टीआरएस के विकल्प के तौर पर पेश करने की योजना पर काम कर रही है और मुनूगोडे सीट पर जीतने पर उसे और बल मिलेगा ऐसे में इस उपचुनाव में 47 उम्मीदवार मैदान में है लेकिन जो मुख्य मुकाबला है वो राजगोपाल रेड्डी, टीआरएस के पूर्व विधायक कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी और कांग्रेस की पी श्रवंती के बीच देखने को मिल रहा है.

 

Kejriwal पर Sukesh Chandrasekhar का लेटर बम! बोला- दिल्ली CM ने मुझसे लिए 50 करोड़

Alia-Ranbir Baby: कपूर खानदान में गूंजी नन्हीं किलकारियां, आलिया भट्ट ने दिया बेबी गर्ल को जन्म

Tags