Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में ठंड से गिरा पारा, कई राज्यों में बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल

दिल्ली में ठंड से गिरा पारा, कई राज्यों में बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: दिल्ली में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी. वहीं मौसम का मिजाज बदलने लगा है. अब सुबह-शाम ठंड महसूस की जा सकती है. हालांकि दिन के समय धूप देखने को मिलती है. बता दें दिल्ली में आज मौसम साफ रह सकता है. वहीं कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रहने के अनुमान है. […]

delhi Mausam
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2024 08:14:03 IST

नई दिल्ली: दिल्ली में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी. वहीं मौसम का मिजाज बदलने लगा है. अब सुबह-शाम ठंड महसूस की जा सकती है. हालांकि दिन के समय धूप देखने को मिलती है. बता दें दिल्ली में आज मौसम साफ रह सकता है. वहीं कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रहने के अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो या तीन दिनों तक दिल्ली के मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

दिवाली के बाद ठंड

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली में कोहरा नवंबर के बीच में या अंत में देखने को मिल सकता है. अभी ठंडी हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट होनी शुरू हुई है. 23 अक्टूबर के बाद से मौसम में बदलाव आना शुरू हो जाएगा. बता दें अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा. इसके अलावा दिल्ली में एक्यूआई 200 से 300 के बीच रिकॉर्ड हो रहा है. वहीं 12 इलाके रेड जोन में है.

कई राज्यों में भारी बारिश

बता दें मौसम विभाग ने कई राज्यों बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज कर्नाटक केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना हैं. वहीं बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है जो चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा. जिसकी वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार के कुछ जिलों में तूफान का असर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़े:दिवाली से पहले चमक जाएगी इन 6 राशियों की किस्मत, धन संपत्ति में होगा इजाफा, मिलेगा बड़ा लाभ