Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान के जंगलों में आदमखोर पैंथर का आतंक, गांवों में दहशत, सेना बुलानी पड़ी

राजस्थान के जंगलों में आदमखोर पैंथर का आतंक, गांवों में दहशत, सेना बुलानी पड़ी

राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र के जंगलों में आदमखोर पैंथर के आतंक से लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। अब तक तीन लोगों

Udaipur Panther Terror
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2024 22:19:47 IST

नई दिल्ली: राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र के जंगलों में आदमखोर पैंथर के आतंक से लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। अब तक तीन लोगों की जान लेने के बाद हालात इतने बिगड़ गए हैं कि वन विभाग और गांववाले खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। पहली बार किसी जंगली जानवर को पकड़ने के लिए सेना को बुलाया गया है, जो अपने विशेष उपकरणों के साथ पैंथर की तलाश में जुटी है।

पैंथर के हमले से अब तक तीन लोगों की मौत

गोगुंदा क्षेत्र के जंगल में रहने वाला यह पैंथर अब तक 2 दिन के अंदर तीन लोगों को अपना शिकार बना चुका है। इनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। पैंथर इन लोगों को जंगल में घसीटकर ले गया और उनके शरीर के कई हिस्सों को खा गया। इससे पहले भी करीब 12 दिन पहले इस पैंथर ने एक महिला को सड़क से जंगल में खींचकर मार दिया था, जिसके बाद उसके परिवार को सिर्फ हड्डियां ही मिली थीं।

उदयपुर में 'आदमखोर' तेंदुए का आतंक, 2 दिन में 3 लोगों की जा चुकी है जान; सर्च ऑपरेशन जारी

सेना और वन विभाग की टीम पैंथर को पकड़ने में जुटी

प्रशासनिक अधिकारी डॉ. ने बताया कि शुक्रवार रात सेना की एक छोटी टीम को बुलाया गया है। 8 सैनिक विशेष उपकरणों के साथ गांव में पहुंचे हैं और पैंथर को पकड़ने की कोशिश में लगे हैं। उदयपुर, जोधपुर और राजसमंद से भी वन विभाग के अधिकारी आए हैं, जिन्होंने गांव के चारों ओर 5 पिंजरे लगाए हैं। पिंजरों में बकरे रखे गए हैं, लेकिन पैंथर इतना चालाक है कि वह अब तक पिंजरे में नहीं फंसा है।

शाम होते ही गांवों में कर्फ्यू जैसा माहौल

पैंथर की मौजूदगी से गांववालों में डर का माहौल है। लोग अब समूह में ही घरों से बाहर निकल रहे हैं और शाम ढलने के बाद गांवों में कर्फ्यू जैसा सन्नाटा छा जाता है। सेना अपनी दूरबीन और हथियारों के साथ पैंथर की तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक वह पकड़ में नहीं आया है।

 

ये भी पढ़ें: दिल्ली की नई सरकार: कौन सबसे पढ़ा-लिखा, सबसे युवा और करोड़पति कौन?

ये भी पढ़ें: छंटनी का सिलसिला जारी, अब इस मोबाइल चिप कंपनी ने 226 कर्मचारियों को निकाला