Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Terrorist Attack in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, SPO ज़ुबैर अहमद शहीद

Terrorist Attack in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, SPO ज़ुबैर अहमद शहीद

Terrorist Attack in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर, Terrorist Attack in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बांदीपोरा (Bandipora) में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर चोरी छुप्पे हमला (Terrorist Attack in Jammu-Kashmir) किया है. इस हमले में पांच जवानों के जख्मी होने की खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने इस हमले की जानकारी दी. खबरों के मुताबिक, इस […]

Terrorist attack in Jammu Kashmir
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2022 18:10:45 IST

Terrorist Attack in Jammu-Kashmir:

जम्मू-कश्मीर, Terrorist Attack in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बांदीपोरा (Bandipora) में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर चोरी छुप्पे हमला (Terrorist Attack in Jammu-Kashmir) किया है. इस हमले में पांच जवानों के जख्मी होने की खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने इस हमले की जानकारी दी. खबरों के मुताबिक, इस हमले में एक जवान की हालत बेहद गंभीर है. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. पुलिस ने हमलवारों की तलाश में पूरे इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है.

SPO ज़ुबैर अहमद शहीद

इस हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एसपीओ ज़ुबैर अहमद के शहीद होने की खबर आ रही है, जबकि 5 जवान गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें फ़िलहाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपेरशन

दरअसल, जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना (Indian Army) दोनों ने घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए पिछले कुछ महीनों से आतंक विरोधी अभियान शुरू किया हुआ है, जिसकी वजह से आतंकियों के अंदर बौखलाहट देखने को मिल रही है और वे ऐसी कायराना हरकतें करने से बाज़ नहीं आ रहे. आतंकी अब छिपकर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में लगे हैं. बीते दिनों आतंकियों ने पुलिस की गाड़ियों पर ग्रेनेड हमला किया था. हालांकि, भारतीय सेना के जवान और पुलिसबल आतंकियों के हर वार का मुंहतोड़ तरीके से जवाब दे रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें:

UP First Phase Election: यूपी में पहले चरण में 60.17% मतदान, गाजियाबाद में सबसे कम 54.77 फीसद

Power Minister R K Singh Virtual Meeting ऊर्जा मंत्री ने भारत के Energy Transition Goals पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से की चर्चा