Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • इस साल कश्मीर में इतनी बार हुए आतंकी हमले, दहशतगर्दी के आंकड़े चौंका देंगे

इस साल कश्मीर में इतनी बार हुए आतंकी हमले, दहशतगर्दी के आंकड़े चौंका देंगे

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने तीन दहशतगर्दों को जहन्नुम पहुंचा दिया है। शनिवार सुबह वहां की पुलिस ने पुष्टि की कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर के संयुक्त अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। आज हम आपको बताते […]

Terrorist attack on Jammu
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2024 12:55:08 IST

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने तीन दहशतगर्दों को जहन्नुम पहुंचा दिया है। शनिवार सुबह वहां की पुलिस ने पुष्टि की कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर के संयुक्त अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। आज हम आपको बताते हैं कि जनवरी 2024 से लेकर आज तक घाटी में कितने आतंकी हमले हुए हैं और सेना ने कितने आतंकियों को ढेर किया है।

इतनी बार हुआ हमला

इस साल सबसे पहले 11 जून को मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए और 1 जवान शहीद हो गया। 12 जून को डोडा में मुठभेड़ हुई जिसमें सर्च टीम पर आतंकी हमला हुआ और 1 पुलिसकर्मी घायल हो गया। 26 जून को डोडा में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली और 3 आतंकियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन में 1 जवान शहीद हो गया। 7 जुलाई को राजौरी के मंजाकोट में हुए आतंकी हमले में सेना के कैंप पर हमला हुआ जिसमें 1 जवान घायल हो गया। 8 जुलाई को कठुआ में सेना के गाड़ी पर बड़ा आतंकी हमला हुआ। हमले में 5 जवान शहीद हो गए और 5 घायल हो गए। 15 जुलाई को डोडा में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की जिसमें 5 जवान शहीद हो गए। 11 अगस्त को अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए।

अब तक कितने आतंकी मारे गए

साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का खुलासा हुआ है कि जम्मू-कश्मीर में किस महीने सुरक्षाबलों ने कितने आतंकियों को मार गिराया। जुलाई महीने में सुरक्षाबलों ने 13 आतंकियों को मार गिराया, जून में 11 आतंकियों को ढेर किया गया। मई में 5 आतंकियों को ढेर किया गया। अप्रैल में 4 आतंकियों को ढेर किया गया। वहीं जनवरी में जवानों ने 1 आतंकी को मार गिराया।

Also Read-तिहाड़ से निकलते ही हनुमान की शरण में केजरीवाल, ईश्वर से मांग लिया ये आशीर्वाद

फेस्टिव सीजन के लिए पुलिस ने तैयार किया प्लान, अगर कोई गड़बड़ी हुई तो खैर नहीं…