नई दिल्ली: प्रेम न जाति देखता है, न सरहदें यह बात अमेरिका की एक युवती ने सच कर दिखाया। ऐसा इसलिए क्योंकि कैलिफोर्निया की रहने वाली थूई को कुशीनगर के किशन से सोशल मीडिया पर प्यार हो गया। चार साल तक एक-दूसरे को समझने के बाद, दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह रचाया, जो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कुशीनगर जिले के सुकरौली ब्लॉक के पिडराघूर दास गांव के रहने वाले किशन की मुलाकात थूई से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। ऑनलाइन चैटिंग से शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे गहरी दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। लॉकडाउन के बाद हालात सामान्य हुए, तो 2021 में थूई भारत आई और दिल्ली में दोनों की पहली मुलाकात हुई।
थूई को किशन के परिवार से मिलाने के बाद दोनों के रिश्ते को पारिवारिक सहमति भी मिल गई। 2023 की दिवाली पर युवती किशन के गांव पहुंची, जहां उसने भारतीय संस्कृति और परंपराओं को करीब से समझा। इसके बाद थूई ने किशन को अपने पिता तन ताहन वो से वियतनाम में मिलवाने ले गई। हालांकि उसकी मां तुयेत वन नगयुन, जो कैलिफोर्निया में रहती हैं, वीजा न मिलने के कारण किशन से नहीं मिल सकीं।
जब दोनों परिवारों ने शादी को लेकर सहमति जताई, तो कुशीनगर में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ। शादी समारोह में किशन के माता-पिता और रिश्तेदारों ने दोनों को शुभकामनाएं दी। वहीं गांव में विदेशी दुल्हन को देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई. थूई ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे भारतीय संस्कृति और यहां की सामान्य जीवनशैली बहुत पसंद आई। किशन का परिवार मुझे बेहद प्यार करता है और भाषा की दिक्कत भी धीरे-धीरे दूर हो रही है।” इस अनोखी शादी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपने सच्चे प्यार के लिए कोई सात समंदर पार ही आ सकता है.
ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड का सिर से नहीं उतर रहा था भूत, मां ने तंग आकर बेटी के खाने में मिला दिया जहर, फिर जो हुआ…