Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बारात लेट होने पर भड़के दुल्हन के घर वाले, बारातियों को बनाया बंधक, फिर जो हुआ…

बारात लेट होने पर भड़के दुल्हन के घर वाले, बारातियों को बनाया बंधक, फिर जो हुआ…

शादी को लेकर अक्सर अजब-गजब मामले सामने आते रहते है. इसी बीच गुरुग्राम के भांगरौला गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां जुडोला गांव से आई बारात समारोह स्थल पर मंगलवार रात दो बजे तक नहीं पहुंची। इससे मनमुटाव बढ़ गया. लड़की वालों का आरोप था कि दूल्हे पक्ष दहेज में बड़ी गाड़ी और नकदी की मांग कर रहा था.

Bride and groom wedding news, Gurugram Viral News
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2025 09:23:02 IST

नई दिल्ली: शादी को लेकर अक्सर अजब-गजब मामले सामने आते रहते है. इसी बीच गुरुग्राम के भांगरौला गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। बता दें मामला खेड़कीदौला थाना क्षेत्र का है, जहां जुडोला गांव से आई बारात समारोह स्थल पर मंगलवार रात दो बजे तक नहीं पहुंची। इससे नाराज होकर दुल्हन पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया और बारात को 15 घंटे तक बंधक बनाकर रखा.

दहेज को लेकर विवाद

जानकारी के अनुसार, लड़की के परिवार ने 23 फरवरी को वर पक्ष को ब्रेजा गाड़ी और घरेलू सामान दिया था। शादी तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार रात को होनी थी, लेकिन दूल्हे पक्ष की बारात देर रात तक नहीं पहुंची, जिससे मनमुटाव बढ़ गया। लड़की वालों का आरोप था कि दूल्हे पक्ष दहेज में बड़ी गाड़ी और नकदी की मांग कर रहा था, जिसके चलते उन्होंने शादी को रद्द करने का फैसला किया।

समझौते के बाद लौटी बारात

मामले को सुलझाने के लिए भांगरौला गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौत कराया गया। खेड़कीदौला थाना पुलिस की मौजूदगी में यह फैसला लिया गया कि वर पक्ष लड़की पक्ष को 73 लाख रुपये लौटाएगा। चूंकि लड़के वालों के पास इतनी रकम नहीं थी, इसलिए एक प्लॉट और मकान का एग्रीमेंट कराना पड़ा।

लड़की वालों से लिए 73 लाख

समझौते के तहत, मनोज यादव निवासी साढ़राणा ने लड़की पक्ष को 73 लाख रुपये देने की जिम्मेदारी ली। इसके बदले लड़के पक्ष ने मनोज यादव को चार कनाल जमीन और 220 गज के दो मंजिला मकान का एग्रीमेंट कर दिया। इस समझौते के बाद बारातियों को वापस भेज दिया गया और पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई। वहीं अब इस घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है, क्योंकि लड़की पक्ष ने दहेज की मांग को लेकर सख्त रुख अपनाया और शादी रद्द कर दी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR में छाए बादल, पहाड़ी राज्यों में होगी बर्फबारी, जानें आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Tags