Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • भगदड़ के अगले दिन महाकुंभ में लगी आग, कई पंडाल जलकर हुए राख

भगदड़ के अगले दिन महाकुंभ में लगी आग, कई पंडाल जलकर हुए राख

मौनी अमावस्या के दिन मचे भगदड़ के बाद गुरुवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लग गई है। इस आग में कई पंडाल जलकर राह हो गए।

Mahakumbh
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2025 16:12:56 IST

लखनऊ/प्रयागराज: बुधवार मौनी अमावस्या के दिन मचे भगदड़ के बाद गुरुवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लग गई है। इस आग में कई पंडाल जलकर राह हो गए। फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू करने की कोशिश में लगी हुई है।

दो अफसर भेजे गए प्रयागराज

भगदड़ के बाद योगी सरकार ने 2019 कुंभ के दौरान तैनात रहे अपने दो अफसरों IAS आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को तुरंत प्रयागराज भेज दिया है। वहां जाकर वो व्यवस्था को और बेहतर बना सके। वहीं मुख्य सचिव मनोज सिंह और DGP प्रशांत कुमार आज प्रयागराज पहुंचेंगे। दोनों अफसर घटना की पूरी रिपोर्ट सीएम योगी को देंगे।

देर रात हुई मीटिंग

सीएम योगी ने कल देर रात मीटिंग की। इसके बाद अनुभवी अफसरों को लगाने का फैसला किया गया। IAS आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी को तुरंत प्रयागराज पहुंचने को कहा गया है। साल 2019 में दोनों की जोड़ी ने मिलकर अर्द्ध कुंभ कराया था। उस समय भानु चंद्र डीएम और आशीष गोयल मेला प्रभारी थे।

वर्तमान में क्या कर रहे दोनों?

आशीष गोयल की बात करें तो वो वर्तमान में राज्य के विकास कामों में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं भानु चंद्र इस समय राज्य राहत आयुक्त की कुर्सी पर बैठे हुए हैं। भानु चंद्र वाराणसी, लखनऊ, जौनपुर, श्रावस्ती और प्रयागराज के डीएम रह चुके हैं। 2009 के सिविल एग्जाम में उन्होंने ऑल इंडिया 33 वीं रैंक हासिल की थी।

 

खोलिये मैं आता हूं…, 5 साल से संबंध बनाकर महिला को घुमा रहा था यह कांग्रेस सांसद, पुलिस ने डंडे मार-मारकर उतारा भूत

झूठे हैं, पाप किया है, इस्तीफा दें! CM योगी पर गजब भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

अल्लाह को गाली देने वाले का मरना तय! मस्जिद में कुरान जाने वाले को मुस्लिमों ने उतारा मौत के घाट, हाल देखकर डरे हिंदू