Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कोलकाता रेप मर्डर कांड के आरोपी पर परिवार ने किया बड़ा खुलासा, कहा पहचान बदलकर की शादी पत्नी के साथ….

कोलकाता रेप मर्डर कांड के आरोपी पर परिवार ने किया बड़ा खुलासा, कहा पहचान बदलकर की शादी पत्नी के साथ….

कोलकाता रेप मर्डर कांड के आरोपी पर बड़ा खुलासा,पहचान बदलकर की शादी पत्नी के साथ....Big revelation on the accused in Kolkata rape murder case, he changed his identity and married his wife....

KOLKATA MURDER CASE
inkhbar News
  • Last Updated: August 15, 2024 12:23:03 IST

नई दिल्ली :कोलकाता रेप मर्डर पर आरोपी की सास ने बड़ा खुलासा किया है. आरोपी की सास ने कहा कि उसे फांसी की सजा देनी चाहिए .वह रोज शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था .कालीघाट थाने में शिकायत करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. वह पुलिस की बाइक और कार से ससुराल आया करता था. मेरी बेटी की शादी19 फरवरी 2022 में उसके साथ हुई थी . उन्होंने कहा कि संजय ने खुद को पुलिस वाला बताकर शादी की थी .

CBI ने तेज की मामले की जांच

कोलकता रेप कांड मामले में जांच तेजी से चली रही है.बता दें कि पहले इस मामले की जांच कोलकाता पुलिस कर रही थी,लेकिन कोलाकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद जांच CBI को सौंपी गई. कोलकाता पुलिस से सारे कागजात सीबीआई ने अपने कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू की है.सीबीआई ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए तीन टीमें बनाई हैं.जो अलग अलग एंगलों से मामले की जांच करेगी.

तीनों ग्रुप के पास अलग-अलग काम

कोलकाता पुलिस ने इससे पहले मुख्य आरोपी संजय रॉय को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद सीबीआई को सौंप दिया है.अधिकारियों ने कहा कि मामला सुलझने तक सीबीआई की टीम कोलकाता में रहेगी.जांच के लिए तीन ग्रुप बनाए गए हैं.पहला ग्रुप आरजी कर मेडिकल कॉलेज का दौरा करेगा. इसके अलावा वह ग्रुप गवाहों और उस रात ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों से बातचीत करेगा.दूसरा ग्रुप गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांच के बाद अदालत ले जाएगा और साथ ही उसकी हिरासत के लिए याचिका दायर करेगा.वहीं तीसरा ग्रुप जांच करने वाले कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेगा.

ये भी पढ़े :कोलकाता रेप कांड पर आग बबूला हुए मोदी, लाल किले से बोले- राक्षसों को फांसी हो