Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • भतीजे के सीने में जल रही थी 27 साल से बदले की आग, बड़े पापा के परिवार को बेहरमी से उतारा मौत के घाट

भतीजे के सीने में जल रही थी 27 साल से बदले की आग, बड़े पापा के परिवार को बेहरमी से उतारा मौत के घाट

लखनऊ : वाराणसी में शराब कारोबारी के पूरे परिवार की हत्या ने 27 साल पुराने हत्याओं के राज खोल दिए हैं। जिस तरह राजेंद्र ने अपने छोटे भाई कृष्णा को सोते समय सिर में गोली मारी थी, उसी तरह उसे ने सभी को सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतारा।   संबंधित खबरें कथावाचक […]

Varanasi Family Murder-inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2024 19:31:08 IST

लखनऊ : वाराणसी में शराब कारोबारी के पूरे परिवार की हत्या ने 27 साल पुराने हत्याओं के राज खोल दिए हैं। जिस तरह राजेंद्र ने अपने छोटे भाई कृष्णा को सोते समय सिर में गोली मारी थी, उसी तरह उसे ने सभी को सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतारा।

 

राजेंद्र गुप्ता पर 1997 में भाई और भाभी की हत्या का केस दर्ज हुआ था। फिर 6 महीने बाद पिता और गार्ड की हत्या का केस भी कोर्ट पहुंचा। पहले केस में पिता वादी थे, उनकी हत्या के बाद मां पैरवी करने लगीं थी। ऐन वक्त पर मां शारदा देवी ने गवाही बदल दी। इसका फायदा राजेंद्र गुप्ता को मिला। एक-एक कर दोनों केस बंद हो गए लेकिन बदले की आग जिसे राजेंद्र ने बुझा हुआ समझा था, वह कृष्णा के बड़े बेटे विशाल उर्फ विक्की के दिल में जल रही थी। अब आरोप है कि 27 साल बाद उसने शूटरों की मदद से राजेंद्र और उसके पूरे परिवार को सोते समय मरवा दिया।

क्या है पूरा मामला

वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के भदैनी इलाके में मंगलवार की सुबह गुप्ता परिवार का पूरा परिवार हत्याकांड में खत्म हो गया। पहले तो हत्यारे ने राजेंद्र गुप्ता के मकान में घुसकर उनकी पत्नी और बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। जब राजेंद्र की तलाश शुरू हुई तो उनका शव घटनास्थल से करीब 15 किमी दूर उन्हीं के निर्माधीन माकन में बिस्तर पर पड़ा मिला। राजेंद्र को दो से तीन गोलियां मारी गई थीं। उनका शव खून से लथपथ पड़ा था।

 

पहले तो वाराणसी पुलिस ने समझा था कि राजेंद्र गुप्ता ने ही अपने परिवार के चारों सदस्यों को मार दिया और फिर मौके से फरार हो गया, लेकिन जब राजेंद्र की तलाश शुरू हुई तो कुछ ही घंटे बाद वह मृत स्थिति में पाए गए। ये पांचों हत्याएं को गोली मारकर की गई थी। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के 24 घंटे बीत ने के बाद पुलिस के हाथ खाली थी।

हत्या शूटरों ने की है

कल तक थ्योरी यही थी कि राजेंद्र ने पत्नी और 3 बच्चों की हत्या करने के बाद खुदकुशी की है, जो अब जांच के बाद बदल गई है। पुलिस ने राजेंद्र गुप्ता के भतीजे जुगनू को हिरासत में ले लिया है। 20 मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं। पुलिस को सुराग मिले हैं कि पूरे परिवार यानी 5 सदस्यों की हत्या शूटरों ने की है। ऐसा किसने किया, इस सवाल का जवाब तलाशा जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें :-