Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में कोरोना के चौथे लहर की हो गई है दस्तक! एक दिन में 200 से ज्यादा नए मामलें

बिहार में कोरोना के चौथे लहर की हो गई है दस्तक! एक दिन में 200 से ज्यादा नए मामलें

पटना। बिहार में कोरोना मामलो में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे मे आए रिपोर्ट के मुताबिक 200 से ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है। तीसरी लहर आने के बाद पहली बार यह कोरोना का सबसे अधिक आंकड़ा है राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 124 नए के […]

bihar-corona
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2022 15:34:14 IST

पटना। बिहार में कोरोना मामलो में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे मे आए रिपोर्ट के मुताबिक 200 से ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है। तीसरी लहर आने के बाद पहली बार यह कोरोना का सबसे अधिक आंकड़ा है राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 124 नए के सामनें आए हैं।

मंगलवार को कोरोना से 2 मरीजों की मौत

बता दें कि बिहार में कोरोना का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार मंगलवार को राज्य में 211 नए कोरोना केस मिले हैं। तीसरी लहर के बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहली बार 200 के ऊपर गया है। इस दौरान 2 संक्रमितों की मौत हुई है। जानकारों का कहना है कि बिहार में कोरोना की चौथी लहर ने दस्तक दे दी है।

राजधानी पटना में बढ़ रहा कोरोना

राजधानी में महामारी का संक्रमण दर तेजी से फैल रहा है, मंगलवार के दिन यहां पर 124 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेऊर जेल में 31 कैदी कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं। इसी के साथ पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 520 हो गई है, जिनमें से 14 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। और बाकी के 506 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बता दें कि पटना में 21 जून के बाद से कोरोना के केसो में वृद्धि देखी गई है। एमसीएच में मंगलवार के दिन 15 संक्रमित मिले थे जिसमें एक डॉक्टर के साथ दो स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।

देश में कोरोना का ये है हाल

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार देश में पिछलें 24 घंटो के दौरान कोविड के 14,506 नए मरीजों की पुष्टी हुई है। वहीं इस दौरान 30 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। कोरोना के दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.35 फिसदी है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 3.30 प्रतिशत है। अब पूरे देश में लगभग 1 लाख कोरोना मरीजों की संख्या हो गई है।